दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
21-Mar-2024 05:22 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के नये फरमान के बाद आंदोलन पर उतरे छात्र-छात्राओं को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा आश्वासन दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि इंटर के जो छात्र-छात्रायें अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं उन्हें वापस स्कूल में नहीं भेजा जायेगा. बड़ी संख्या में छात्राओं ने आज सम्राट चौधरी का घेराव कर दिया था. उसके बाद डिप्टी सीएम ने ये एलान किया.
दरअसल पटना के वीरचंद पटेल पथ पर आज सुबह से ही छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन चल रहा था. इसी सड़क पर बीजेपी के साथ साथ जेडीयू और आरजेडी का कार्यालय है. छात्रायें वहां धरना पर बैठ गयी थीं. इसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया था. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं की पुलिस से झड़प भी हुई. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठी चलाई है.
इसी दौरान बीजेपी ऑफिस पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का छात्राओं ने घेराव कर दिया. छात्राओं की बात सुनने के बाद सम्राट चौधरी ने एलान किया कि इंटर के जो छात्र-छात्रा अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उन्हें वापस स्कूल में नहीं भेजा जायेगा. बिहार सरकार ने सिर्फ स्कूल में इंटर तक की पढ़ाई होने का फैसला लिया है उसे अगले सत्र से लागू किया जायेगा. अभी जो जहां पढ़ रहे हैं, उन्हें वहीं पढ़ने दिया जायेगा.
बता दें कि बिहार के छात्र और छात्रा पिछले पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में छात्राओं ने सड़क पर प्रदर्शन करने के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव किया था. गुरुवार को हंगामे के दौरान कुछ छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद कुछ छात्राएं सड़क पर ही बैठ गईं. छात्रों का कहना है कि वे 11वीं की पढ़ाई कॉलेज में कर चुके हैं. वहां 12वीं में एडमिशन भी ले चुके हैं औऱ फीस चुका दिया है. अब सरकार कह रही है कि स्कूल में पढ़ने जाओ. कॉलेज से नाम काट दिया जायेगा.
बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि बिहार में इंटर की पढ़ाई अब केवल इंटरस्तरीय स्कूलों में ही होगी. पहले प्लस टू तक की पढ़ाई कॉलेजों में भी होती थी. अब यह बंद कर दी गई है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर चुके छात्रों को 12वीं की पढ़ाई के लिए वापस स्कूल में एडमिशन लिया जायेगा. इससे छात्र-छात्रायें उग्र हो उठी हैं.