BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
24-Nov-2024 10:57 AM
By First Bihar
PATNA : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शनिवार को ‘शिक्षा की बात, हर शनिवार’ के दौरान शिक्षकों और छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विभाग छात्रों के स्किल ट्रेनिंग को लेकर काम कर रहा है। इस माह ही इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक व आइटीआइ से स्कूलों को जोड़ा जायेगा। जिससे क्लास आठ से लेकर 12वीं तक के छात्रों को स्किल ट्रेनिंग मिलेगी।
वहीं, एक दिसंबर से शिक्षकों के आने-जाने की निगरानी फोटो के साथ अटेंडेंस के माध्यम से होगी और जल्द ही विभाग के तरफ से एक एसओपी बनाया जाएगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी स्कूलों में वॉल पेंटिंग का काम होगा। इसको लेकर विभाग ने तैयारी की है, जिसमें विभाग की ओर से यह तय किया जायेगा कि किस क्लास में किस तरह की पेंटिंग होगी। साथ ही, स्कूल की दीवारों पर महापुरुषों के स्लोगन भी रहेंगे। इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र भेजा जाएगा।
इसके अलावा स्कूल टाइमिंग को लेकर भी विभाग के स्तर पर काम किया गया है, जिसमें ऐसे स्कूल जहां कक्षा कम है। उन स्कूलों के हेडमास्टर ही शिक्षकों के लिए फलेक्सिवल टाइमिंग सेट करेंगे, ताकि शिक्षकों को परेशानी नहीं हो और बच्चे भी पूरी क्लास कर पाएं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से पोषक, किताब व बैग के लिए जो राशि दी जाती है। वह ऐसे समय में एक साथ दी जायेगी कि हर बच्चा निजी स्कूल की तरह जब अपने स्कूल में पहले दिन पहुंचे, तो उसके पास पोशाक के साथ किताब और बैग भी नया रहे।
इधर, एस. सिद्धार्थ ने कहा कि स्कूल में गपिसटिक करने वाले व मोबाइल देखने वाले शिक्षकों की संख्या कम है, लेकिन उनसे हम अपील करेंगे कि स्कूल में गपिसटिक नहीं करें। साथ ही, एक दिसंबर से शिक्षकों के आने-जाने की निगरानी फोटो के साथ अटेंडेंस के माध्यम से होगी और जल्द ही विभाग एक एसओपी बनायेगा। इसके माध्यम से बच्चों की शिकायत को सुलझाया जा सके। एसओपी में बाल संसद, स्टूडेंट कमेटी के पास शिकायत निबटारा को लेकर इस एसओपी में नियमानुसार बनाया जायेगा।