ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

आज से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना होगा असर

आज से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना होगा असर

01-Aug-2022 09:44 AM

DESK : अगस्त का महिना आज से शुरू हो रहा है. एक अगस्त से कई चीजें बदल रही है. इनमें इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर पेनल्टी लगने से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक से जुड़े निययों के बदलाव शामिल हैं. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है. आपको आज से होने वाली बदलाव के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है. तो आइये जानते कि एक अगस्त से क्या बड़े बदलाव हो रहे हैं. 


बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमों में बदलाव:

बैंक ऑफ बड़ौदा आज से चेक के जरिये भुगतान के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. इसके बाद 5 लाख रुपये से अधिक का चेक जारी करने पर उपभोक्ता को डिजिटल जानकारी देनी होगी. उपभोक्ता को चेक में SMS , एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के द्वारा बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, अमाउंट, चेक नंबर आदि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही चेक क्लीयर हो पाएगा.


इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर देना होगा जुर्माना:

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. अब आज से इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर लेट फाइन लगेगा. आज से रिटर्न फाइल करने पर पांच लाख रुपये या उससे कम आय वाले को 1,000 रुपये लेट फाइन देना होगा. वहीं, 5 लाख से ज्यादा की आय पर लेट फीस 5,000 रुपये होगी. यह रकम बढ़कर 10,000 रुपये तक जा सकती है. 


रसोई गैस की कीमतों में कटौती:

आज से एलपीजी की कीमत में कटौती हो गई है और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की है. इसके बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये सस्ते हुए हैं. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.


वोटर आईडी और आधार को लिंक करने का अभियान शुरू:

आज से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का खास अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग देश भर की मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. यह खास कैंपेन महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों से शुरू होने जा रहा है.


HDFC के लोन की दरों में बढ़ोतरी: 

HDFC ने ब्याज दरों में आज से 0.25 फीसदी का बढ़ोतरी हो गई है. इसका असर नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों को पड़ेगा. HDFC ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है. ये वो दर होती है जिसपर एडजस्टेबल रेट होम लोन बेंचमार्क होता है. इससे पहले कंपनी ने 9 जून को भी RPLR में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था.