ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में डेयरी उद्योग और भैसों पालन पर जोर, जानें क्या है पूरा प्लान? Bhai Virendra MLA : दलित पंचायत सचिव से अपमान और धमकी का मामला, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के केस की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली Chandan Mishra Murder Case: क्या खुलेगा चंदन मिश्रा मर्डर केस का राज? बंगाल जेल से पटना लाया गया शेरू Bihar Weather: पटना समेत राज्य में सुबह छाया रहेगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब

A टू Z परिवार के लिए लालू ने RJD बनायी..बोले पूर्व विधायक...लालू परिवार से अभी भी पोलिटिकल लॉचिंग जारी

A टू Z परिवार के लिए लालू ने RJD बनायी..बोले पूर्व विधायक...लालू परिवार से अभी भी पोलिटिकल लॉचिंग जारी

05-Mar-2024 10:17 PM

By First Bihar

PATNA: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि ए टू जेड परिवार के लिए लालू यादव ने आरजेडी बनाई। अभी भी लालू परिवार से पोलिटिकल लांचिंग जारी है। 


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने तेजस्वी यादव के परिवार वाले बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव थेथरलोजी कर रहे हैं। उनकी बातों में अब हताशा और निराशा नजर आती है। क्यों कि ये जानते है कि उनके और उनके परिवार के पास कोई ऐसी उपलब्धि नही जिसे डंके चोट पर जनता के सामने  बोल सकें। तेजस्वी यादव के पास ये उपलब्धि है कि उन्होंने बिना काम किये करोड़ो की संपति अर्जित की है, उनके पास ये उपलब्धि है कि बिना मेहनत किये राजनीति में इंट्री के साथ उपमुख्यमंत्री पद अर्जित की है, उनकी उपलब्धि है कि उनके पीछे सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की टीम इसलिए पीछे पड़ी है क्यों कि वो बताएं कि उन्होंने अकूत संपति कैसे अर्जित की है। 


ये पार्टी किसकी- लालू की.. ये झंडा किसका - लालू का..ये लालटेन किसका- लालू का..ये नेता किसका - लालू का..राष्ट्रीय अध्यक्ष किसके -लालू के..नेता प्रतिपक्ष किसके - लालू के..विप में प्रतिपक्ष के नेता किसके-लालू के..तेजस्वी किसके - लालू के.. तेज प्रताप किसके -लालू के.. मीसा किसकी - लालू की.. राबड़ी देवी किसकी -लालू की..परिवार किसका - लालू का...


मनोज शर्मा ने कहा कि जब राजद में सबकुछ लालू का ही तो तेजस्वी यादव जनता को मूर्ख क्यों बना रहे हैं। तेजस्वी यादव को तो परिवार के 10 लोगों की ही बात करनी चाहिए। क्यों कि वो उससे ज्यादा की सोचते नही है। उन्हें शोभा भी नही देगा कि वो बिहार की या देश की 120 करोड़ जनता की चिंता कर रहे है। तेजस्वी यादव बस इसकी चिंता करें कि आगे अपने परिवार से किसे राजनीति में लाएंगे? इस रैली में दो बहनों का पोलिटिकल इंट्री हो चुका है। आगे वो बताएं कि किसे लांच करेंगे? 


बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि माई-बाप की पार्टी को ए टू जेड की पार्टी कहने वाले तेजस्वी यादव बताएं कि क्या राष्ट्रीय जनता दल में उनसे काबिल नेता कोई नही है, जिसे वो विपक्ष का नेता बना सके। तेजस्वी यादव ने ए टू जेड का नारा इस लिए दिया है कि उनके परिवार का ए टू जेड विकास हो, बाकी जनता भांड में जाये। जब से आरजेडी का निर्माण हुआ है तब लेकर अबतक लालू यादव को छोड़ कर दूसरा व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नही बना? लालू यादव तो पद के इतने लालची थे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए जनता दल को तोड़ कर नई पार्टी आरजेडी बना ली थी। 


मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद याद नही है कि उनके माता-पिता के राज में महीनों मंत्रिमंडल का विस्तार नही होता था। मलाईदार विभाग सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके करीबी लोगों के पास ही रहता था। एक एक विभाग में पांच पांच मंत्री रख कर विकास को बाधित किया जाता था क्यों कि फ़ाइल पर एक मंत्री के साइन नहीं होने से फ़ाइल महीनों विभाग में धूल फांकती थी।