मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
09-Mar-2024 08:14 AM
By First Bihar
BHAGALPUR : जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने किसी न किसी बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसी बात कही है,जिससे कोई न कोई नया विवाद पैदा हो सकता है। गोपाल मंडल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो जदयू से ही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वो चुनाव लड़ने के लिए वो पैसा कहां से लाएंगे।
दरअसल, गोपल मंडल से जब भागलपुर में पत्रकारों ने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी? इसके बाद जवाब देते हुए जदयू नेता ने कहा कि- हमको टिकट काहे नहीं मिलेगा। हम निर्दलीय काहे लड़ेंगे। इसके बाद जब उनसे यह सवाल किया गया कि चुनाव लड़ने में कितना पैसा खर्च होगा तो उन्होंने कहा कि- छह करोड़ रुपये चुनाव लड़ने में खर्च होंगे। उसके बाद जब उनसे यह सवाल किया गया कि - कहां से लाएंगे इतना पैसा? तो उन्होंने कहा कि- एनडीए से टिकट मिलने के बाद थोड़ा नीतीश कुमार से लेंगे, थोड़ा मोदी जी ले लेंगे। दावा करते हुए कहा कि हम तीन लाख वोट से जीतेंगे। हमसे बड़ा जोड़-घटाव की जानकारी किसी को नहीं है। जिसको जितना कह देते हैं, उतना वोट आता है।
उन्होंने कहा कि, अरे हम लोग से मिलते-जुलते रहते हैं। दुख में होते हैं तो वोट हमको ही देगा ना। अभी पोस्टमार्टम रूम में पास आए हैं तो इसका परिवार वोट हमको ही देगा ना। गोपल मंडल इस्माईलपुर प्रमुख के बेटे की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम हाउस आए थे। बोले, हम तो पहले से कह रहे हैं कि नवगछिया एसपी को नहीं हटाया गया तो खूब मर्डर होगा।
उधर, इस मामले में इस सीट से जदयू सांसद अजय मंडल न विधायक गोपाल मंडल के बयानों का पलटवार किया। जेडीयू सांसद ने कहा कि टिकट किसी के पॉकेट में नहीं, पार्टी के पास होता है। पॉकेट में टिकट लेकर घूमने की बात मूर्खता है। गोपाल मंडल का नाम लिए बगैर सांसद ने कहा, जनता ने जीता कर जो काम करने के लिए भेजा है, उसे करिए। सांसद ने कहा, मीडिया के माध्यम से हम भी सुने कि कोई टिकट पॉकेट में लेकर घूम रहा है। उन्हें गलत बयानी नहीं करनी चाहिए। अरे हमलोग पार्टी के सिपाही हैं। आदेशपालक हैं। जो पार्टी का आदेश होगा, वह करेंगे। हम सभी पार्टी के सेवक हैं। सांसद ने कहा, पार्टी जिनको भी टिकट देगी, हम कदम से कदम मिलाकर साथ खड़े रहेंगे।