ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी...

2000 के नोट बंद होने पर दूर कीजिये अपना हर कंफ्यूजन, आसान सवाल-जवाब से लीजिये हर जानकारी

2000 के नोट बंद होने पर दूर कीजिये अपना हर कंफ्यूजन, आसान सवाल-जवाब से लीजिये हर जानकारी

19-May-2023 09:15 PM

DESK: भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने आज दो हजार के नोट को लेकर बड़ा कदम उठाया. RBI ने एलान किया कि वह 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा. रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे.  रिजर्व बैंक ने बैंकों को कहा है कि वह 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दे. इसके साथ ही बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कह दिया गया है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि जिनके पास दो हजार के नोट हैं वे बैंक जाकर उसे बदल सकते हैं. लेकिन एक दिन में सिर्फ 2,000 रुपये के 10 नोट यानि 20 हजार रूपये ही बदले जा सकेंगे. 


1.आरबीआई ने क्या आदेश जारी किया है?

रिजर्व बैंक ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया है. लेकिन जिनके पास ये नोट अभी हैं वे अमान्य नहीं होंगे. RBI ने कहा है कि 2018-19 में दो हजार के नोट की प्रिटिंग बंद कर दी गई थी.


2. आरबीआई ने क्यों लिया है ये फैसला

आरबीआई कह रही है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 के नोट वापस लेने का फैसला लिया गया है. लेकिन इसी आदेश में चौंकाने वाली बातें भी हैं. आरबीआई ने 2 हजार के जितने नोट छापे उसके सिर्फ 10.8 परसेंट नोट ही बाजार में चल रहे हैं. इससे शक होता है कि करीब 90 परसेंट नोट दबा कर रखा गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद वे नोट निकलेंगे और तब पता चलेगा कि किसके पास कितने नोट थे. 


3. दो हजार के नोटों को लेकर  फैसला कब से लागू हो रहा है?

RBI ने जो आदेश जारी किया है उसमें लिखा गया है कि 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है. उसमें कोई तारीख या समय नहीं दिया गया है. इसका मतलब ये है कि ये फैसला तत्काल प्रभाव से आज से ही लागू हो गया है.


4. मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो क्या अब नहीं चलेगा?

ऐसा नहीं है. रिजर्व बैंक  ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट अब भी चलन में हैं. उन्हें अमान्य नहीं किया गया है. रिजर्व बैंक ने लोगों को इस नोट को बदलने का मौका भी दिया है. आप बैंक जाकर अपने 2000 रुपये के नोट को 100, 200 या 500 के नोट में बदल सकते हैं. 


5. नोट बदलने के लिए क्या करना होगा

आप बैंक में जाकर दो हजार के नोट को बदल सकते हैं. इसके लिए 30 सिंतबर 2023 तक का समय दिया गया है. आरबीआई ने कहा है कि नोट बदलने में कोई परेशानी न हो इसलिए बैंकों को भी सारी जानकारी दे दी गई है. 


6. दो हजार के नोटों को कब से कब तक बदल सकते हैं

23 मई से बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदला जा सकता है. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है. इसका मतलब ये है कि आप इस साल के 30 सितंबर तक अपने बैंक में जाकर नोट को बदल सकते हैं.


7. एक बार में कितनी रकम बदल सकते हैं

एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये के नोट ही बदले जाएंगे. मतलब ये है कि एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट को ही बदला जा सकता है. 


8. बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी पर क्या असर होगा

आरबीआई ने कहा है कि 2 हजार के नोट फिलहाल चलन में होंगे. लेकिन व्यापारी दो हजार के नोट से लेन देन करने में कतरा सकते हैं. बेहतर होगा कि आप इन्हें बैंक से ही बदल लें. 


9. RBI ने 30 सितंबर तक का वक्त दिया है. इसके बाद क्या होगा?

आरबीआई नोट बदलने की तारीख बढ़ा सकता है. लेकिन आप तारीख बढ़ने का इंतजार न करें. अगर सरकार ने 30 सितंबर के बाद नोटों को अमान्य कर दिया तो आपके पास रखे 2000 के नोटों की कोई कीमत नहीं रहेगी. 


10.  आम लोगों पर क्या असर होगा?

सरकार ने 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया था. तब इसे बदलने के लिए टाइम भी दिया गया था, लेकिन लंबी लाइनों के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. इस बार भी जिनके भी पास 2 हजार का नोट है उसे बैंक में जाकर बदलना होगा. एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है.