ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान

Winter Vacation India: भारत में इन जगहों पर कड़कड़ाती ठंड में भी रहती है गर्मी, सर्दियों में घूमने के लिए है परफेक्ट; जानिए...

Winter Vacation India: सर्दियों में जब उत्तर भारत की कड़ाके की ठंड, कोहरा और बर्फीली हवाएं लोगों को घरों में कैद कर देती हैं, तब भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां दिसंबर-जनवरी में भरपूर धूप और हल्की गर्माहट का आनंद लिया जा सकता है।

Winter Vacation India

15-Dec-2025 02:31 PM

By First Bihar

Winter Vacation India: जब उत्तर भारत में सर्दियों के दौरान कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फीली हवाएं लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर देती हैं, तब भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां दिसंबर–जनवरी में भरपूर धूप और हल्की गर्माहट का आनंद लिया जा सकता है। रजाई में दुबके रहने के बजाय अगर आप सर्दियों में भी खुले आसमान के नीचे घूमना और छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं, तो ये डेस्टिनेशन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।


इन जगहों पर न तो बर्फबारी होती है और न ही तेज ठंडी हवाएं परेशान करती हैं। सुबह और शाम हल्की ठंड के साथ दिन में सुनहरी धूप तन और मन दोनों को सुकून देती है। खासतौर पर समुद्र किनारे, रेगिस्तानी इलाकों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में सर्दियों का मौसम घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है।


गोवा

सर्दियों की छुट्टियों में गोवा घूमना हमेशा एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। दिसंबर और जनवरी में यहां का मौसम सुहावना और हल्का गर्म रहता है, जो समुद्र किनारे समय बिताने के लिए बिल्कुल अनुकूल होता है। बीच पर बैठकर सनबाथिंग करना, लहरों में नहाना और बीच पार्टियों का आनंद लेना इस मौसम में भी पूरी तरह संभव है।


कैंडोलिम, बागा और कोलवा जैसे खूबसूरत बीच पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं। इसके अलावा वॉटर स्पोर्ट्स, क्रूज नाइट और गोवा की मशहूर नाइटलाइफ भी इस मौसम में पूरे शबाब पर होती है। यहां का तापमान आमतौर पर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।


लक्षद्वीप

लक्षद्वीप को यूं ही “सूरज की गोद में बसी नीली दुनिया” नहीं कहा जाता। यहां सालभर ठंड का नामोनिशान नहीं मिलता। सर्दियों में भी समुद्र का पानी गुनगुना, आसमान साफ और कोरल रीफ अपनी पूरी खूबसूरती में नजर आते हैं। यहां स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, कयाकिंग और मिनिकॉय व कवरत्ती द्वीपों की सैर का अलग ही रोमांच है। शांत माहौल और प्रकृति की गोद में कुछ सुकून भरे पल बिताने के लिए लक्षद्वीप एक शानदार विकल्प है।


अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

अगर सर्दियों में ट्रॉपिकल एहसास चाहते हैं तो अंडमान-निकोबार की यात्रा बेहद खास साबित हो सकती है। यहां सर्दी सिर्फ कैलेंडर में दिखाई देती है, मौसम में नहीं। समुद्र का पानी गुनगुना रहता है और लंबे समय तक किनारे बैठकर इसका आनंद लिया जा सकता है। यात्रा के दौरान हैवलॉक और नील द्वीप के बीच, सेलुलर जेल म्यूजियम और ग्लास बोट राइड का अनुभव जरूर लें। सर्दियों में यहां स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के लिए भी मौसम अनुकूल रहता है।


जयपुर

अगर धूप की गर्माहट के साथ राजस्थानी शाही अंदाज का अनुभव करना चाहते हैं, तो सर्दियों में जयपुर घूमना एक बेहतरीन फैसला हो सकता है। हल्की धूप में यहां के किले, महल और हवेलियां और भी खूबसूरत नजर आती हैं।

ठंड इतनी नहीं होती कि घूमने में दिक्कत आए। आमेर फोर्ट, हवा महल, सिटी पैलेस और चौखी ढाणी जैसी जगहें सर्दियों में खास तौर पर आकर्षक लगती हैं। साथ ही यहां की लोक संस्कृति और खानपान भी यात्रा को यादगार बना देते हैं।


कच्छ का रण

गुजरात के कच्छ में फैले सफेद रण पर जब सुनहरी धूप पड़ती है, तो नजारा किसी जादू से कम नहीं लगता। कहा जाता है कि यहां सूरज ढलता नहीं, बल्कि और ज्यादा चमक उठता है। सर्दियों में दिन हल्के गर्म और बेहद सुहावने होते हैं, जबकि रातें साफ आसमान में टिमटिमाते तारों से सजी रहती हैं। कच्छ की यात्रा के दौरान रण उत्सव, ऊंट सफारी और टेंट स्टे का अनुभव जरूर लें। लोक संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प यहां की खास पहचान हैं, जो इस सफर को और भी खास बना देते हैं। अगर आप सर्दियों में ठंड से बचते हुए धूप और गर्माहट का आनंद लेना चाहते हैं, तो भारत की ये जगहें आपके लिए आदर्श हैं। यहां न सिर्फ मौसम सुहावना रहता है, बल्कि प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का अनोखा संगम भी देखने को मिलता है।