ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, घोसवरी और भदौर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज; SP ने दी जानकारी Sanjay Gandhi Biological Park : पटना में जू समेत सभी पार्कों का समय बदला,अब इतने बजे खुलेगा चिड़ियाघर; जानिए टिकट का प्राइस और बाकी अन्य सुविधाएं Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब

Life Style: गर्मियों में इसके पत्तों का सेवन क्यों है जरूरी? जानिए.. इसके 5 चमत्कारी फायदे

Life Style: भारतीय आयुर्वेद में एक चमत्कारी औषधि के रूप में जाना जाता है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. जानें... खाशियत!

Life Style

02-May-2025 01:24 PM

By First Bihar

Life Style: भारतीय आयुर्वेद में एक चमत्कारी औषधि के रूप में जाना जाता है। वह है नीम (Azadirachta indica) ! खासतौर पर गर्मियों के मौसम में नीम का सेवन करना हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर के भीतर से सफाई करने और त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाव करने के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है, लेकिन इसके और भी कई फायदे है, जो बहुत ही कम लोगों को पता हो। आइए जानते है नीम के कुछ लाभकारी गुण। 


खून की अशुद्धियों को दूर करे

नीम की पत्तियां खून को शुद्ध करने में मदद करती हैं। इनमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण खून से अशुद्धियों को बाहर निकालते हैं, जिससे त्वचा पर होने वाले मुंहासे, फोड़े-फुंसी और रैशेज जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं। आयुर्वेद में माना जाता है कि सुबह खाली पेट नीम की कुछ कोमल पत्तियों का सेवन करने से गर्मियों में त्वचा साफ और चमकदार बनी रहती है।


पाचन तंत्र को बनाए मजबूत

गर्मियों की शुरुआत में अक्सर लोग अपच, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। नीम के पत्ते पाचन एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करते हैं, जिससे गैस्ट्रिक सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है और गट हेल्थ में सुधार आता है। यह सूजन और कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में भी सहायक है।


लीवर डिटॉक्स और मेटाबॉलिज्म को करे बेहतर

नीम लीवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है, जिससे शरीर से हानिकारक विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने की क्षमता बढ़ जाती है। एक स्वस्थ लीवर न केवल अच्छे पाचन और मेटाबॉलिज्म के लिए आवश्यक है, बल्कि यह त्वचा की चमक और ऊर्जा स्तर बनाए रखने में भी मदद करता है।


मच्छरों से नैचुरल सुरक्षा

नीम की कड़वी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। नीम का सेवन करने या नीम के तेल का उपयोग करने से मच्छर शरीर से दूर रहते हैं, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों से बचाव में सहायता मिलती है।


नीम को आयुर्वेद में एक शक्तिशाली प्राकृतिक क्लींजर और कूलिंग एजेंट माना जाता है। गर्मियों की शुरुआत में इसका सेवन शरीर को मौसम के बदलाव के लिए तैयार करता है और गर्मी से जुड़ी बीमारियों जैसे लू, स्किन एलर्जी, और संक्रमण से बचाता है।


कैसे करें नीम का सेवन?

सुबह खाली पेट 4–5 कोमल नीम की पत्तियां चबाएं। यदि स्वाद बहुत कड़वा लगे तो नीम की गोली या नीम का जूस भी लिया जा सकता है। एक चुटकी हल्दी के साथ नीम की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाकर पीने से इम्यूनिटी और बढ़ती है।


नीम का अत्यधिक सेवन पेट दर्द या लो ब्लड शुगर का कारण बन सकता है। गर्भवती महिलाएं और बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के नीम का सेवन नहीं करना चाहिए।गर्मियों में नीम का सेवन शरीर को डिटॉक्स करने, त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने और पाचन को बेहतर करने के लिए बेहद फायदेमंद है। यह न केवल एक परंपरागत औषधि है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी स्वास्थ्यवर्धक साबित हो चुका है।