ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा”

दिल्ली–पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को खराब और खाने लायक न होने वाला भोजन परोसे जाने का आरोप लगा है। शिकायत के बावजूद प्रैंट्रीकार स्टाफ के रवैये से यात्री नाराज़ हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिहार

13-Dec-2025 10:29 PM

By First Bihar

DELHI: दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेन नंबर 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाना परोसा गया। कोच नंबर BE-1 में पटना के सुभाष यादव सहित चार लोग यात्रा कर रहे हैं। जिनका सीट नंबर 33/34/35/36 है। इन्हें जो खाना परोसा गया वो खाने लायक नहीं है। इस संबंध में जब ट्रेन के यात्रियों ने इसकी शिकायत प्रैंट्रीकार के कर्मियों से की तब वो कहने लगे कि कंप्लेन कही भी कर लो कुछ भी नहीं होगा। 


पटना के मंदिरी निवासी सुभाष यादव ने बताया कि वो अपने तीन दोस्तों के साथ दिल्ली किसी काम से गये हुए थे। इमरजेंसी में उन्हें पटना लौटना पड़ गया। उन्होंने चार आदमी का टिकट 16 हजार रूपये में लिया। दिल्ली से पटना जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में वो अपने दोस्तों के साथ चढ़े थे। कानपुर से पहले चारों दोस्तों को रेलवे की ओर से खाना दिया गया। जैसे ही चारों दोस्तों ने खाना खाने के लिए पैकेट को खोला वे हैरान रह गये।


सुभाष ने इसका वीडियो बनाते हुए बताया कि राजधानी के थर्ड एसी में सफर कर रहा हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पटना जा रहा हूं। कानपुर से पहले हमें खाने का पैकेट मिला है, जो खाने लायक नहीं है। पाउडर और केमिकल वाला पनीर वो भी 5 पीस दिया गया है। दाल में माड़ डाला हुआ है। सब्जी में मटर का दो पीस ही है। खाने में जो पराठा दिया गया है, वो कच्चा है जो खाने लायक नहीं है। यदि इस खाने को खाया तो बीमार पड़ जाएंगे। 


फर्स्ट बिहार को सुभाष ने फोन करके बताया कि जब इस संबंध में स्टाफ से बात की गयी तो उसका कहना था कि कंप्लेन कही भी कर लो कुछ भी नहीं होगा। हमने कहा कि जब खाना खाने लायक नहीं है तो कैसे खाएंगे लेकिन प्रैंट्रीकार के स्टाफ ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद सुभाष ने जो वीडियो अपने मोबाइल से बनाया था उसे सोशल मीडिया के हरेक प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। राजधानी में सफर कर रहे यात्री सुभाष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अपील की है कि इस तरह का खाना यात्रियों को नहीं परोसा जाना चाहिए। खाना खराब रहने के कारण उन्होंने और उनके दोस्तों ने डिनर तक नहीं किया है। रेलवे को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

राजधानी में परोसा गया ऐसा खाना, वायरल वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें