ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने आ रहे हैं’ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला Bihar Politics: ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने आ रहे हैं’ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला दरभंगा में पुरानी कमला नदी पर 26.26 करोड़ की लागत से बनेगा गेटेड वीयर: सम्राट चौधरी मुंगेर के तारापुर में लगेगी 29.88 करोड़ की शिव प्रतिमा, बनेगा आधुनिक पार्क: सम्राट चौधरी Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री हुई बैन, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए.. Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री हुई बैन, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए.. Bihar Crime News: बिहार में पान का जर्दा नहीं देने पर दुकानदार की हत्या, कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा एक स्कूल ऐसा भी: बिहार के इस विद्यालय में होता है टेंट में पढ़ाई, भीषण गर्मी और बारिश में बच्चों को होती है भारी परेशानी Bihar Crime News: अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar Crime News: अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

cybercrime awareness: इन 4 आसान तरीकों से साइबर ठग आपको लगा रहे हैं चूना – सतर्क न हुए तो पछताना पड़ेगा!

cybercrime awareness: आपके स्मार्टफोन से जुड़ा हर कदम अब आपके लिए खतरा बन सकता है, अगर आप सावधान नहीं हैं। जानिए कैसे स्कैमर्स बेहद आसान और लुभावने तरीकों से आपकी निजी जानकारी चुरा रहे हैं और आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं।

साइबर ठगी, ऑनलाइन स्कैम, फर्जी क्यूआर कोड, नकली ऐप्स, कस्टमर केयर फ्रॉड, ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग तरीके, cyber fraud, QR code scam, fake apps, phishing tricks, cyber security India, cybercrime awarenes

02-Jun-2025 11:33 AM

By First Bihar

cybercrime awareness: अक्सर लोगों को लगता है कि स्मार्टफोन हैकिंग किसी हाई-टेक तकनीक से होती है, लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है। ज्यादातर साइबर हमले बेहद साधारण और हमारी रोजमर्रा की आदतों को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। स्कैमर्स अब न तो किसी जटिल कोडिंग का सहारा लेते हैं, न ही किसी खतरनाक सॉफ्टवेयर का – बल्कि वो भरोसे, आदत और आपकी त्वरित प्रतिक्रिया को निशाना बनाते हैं।


इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा सतर्क और सजग रहें, क्योंकि साइबर अपराधी कुछ बेहद सामान्य सी दिखने वाली तरकीबों से आपको बड़ी आसानी से फंसा सकते हैं। आइए जानते हैं वो 4 आम तरीके जिनसे लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं:


फर्जी QR कोड से पेमेंट स्कैम

QR कोड से पेमेंट करना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी बन गया है। स्कैमर्स असली QR कोड की जगह नकली कोड वाला स्टिकर चिपका देते हैं। जैसे ही आप पेमेंट करते हैं, पैसा सीधे उनके अकाउंट में चला जाता है। लोग आसानी से फंस जाते हैं क्योंकि यह प्रक्रिया हमारी दिनचर्या में शामिल हो गई है।


खतरनाक ऐप्स जो दिखते हैं भरोसेमंद

फ्लैशलाइट, बैटरी सेविंग या फाइल क्लीनर जैसे ऐप्स अक्सर प्ले स्टोर पर भी मिल जाते हैं, जिससे लोग इन्हें बिना सोचे-समझे डाउनलोड कर लेते हैं। ये ऐप्स एक बार आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएं, तो आपकी लोकेशन, मैसेज, कॉन्टैक्ट्स और निजी डेटा तक पहुंच बना लेते हैं — और आपको पता भी नहीं चलता।


फेक कस्टमर केयर नंबर से ठगी

कई बार लोग गूगल पर किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजते हैं और पहले लिंक पर कॉल कर देते हैं। साइबर ठग नकली नंबर गूगल पर पोस्ट कर देते हैं, और कॉल पर बैंक या पेमेंट ऐप की जानकारी लेकर अकाउंट खाली कर देते हैं।


फर्जी इनाम या ऑफर के नाम पर लिंक भेजना

आपने लॉटरी जीती है" या "आपका नंबर सिलेक्ट हुआ है" जैसे मैसेज या मेल आना आम बात हो गई है। इनमें एक लिंक होता है जिसे क्लिक करते ही आपके फोन में मालवेयर घुस जाता है या बैंक जानकारी चुरा ली जाती है।


सावधानी ही सुरक्षा है:

QR कोड स्कैन करते समय ध्यान दें कि वह असली है या नहीं।

ऐप इंस्टॉल करने से पहले रिव्यू और परमीशन्स जरूर चेक करें।

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

कस्टमर केयर नंबर केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही लें।