नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी

बांकीपुर विधायक नितिन नबीन को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बधाई दी और इसे बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान बताया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 02:59:15 PM IST

bihar

नितिन नबीन को बधाई - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने आज बांकीपुर विधायक नितिन नबीन से मुलाकात की। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर सम्राट चौधरी ने बधाई और शुभकामनाएं दी। नितिन नबीन से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आशा करता हूं कि संगठन कार्य में निपुण नितिन नबीन के युवा नेतृत्व से पार्टी को ऊर्जा मिलेगी। 


सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि नितिन नबीन को राष्ट्रीय दायित्व मिलना बिहार की युवा पीढ़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह  और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विश्वास का प्रतीक है। यह राष्टीय फलक पर बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान भी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नितिन नबीन के समर्पन भाव, सबको साथ लेकर काम करने की शैली और उनके युवा जोश का लाभ भाजपा को अगले साल पश्चिम बंगाल,  तमिलनाडु और केरल विधानसभाओं के चुनाव में अवश्य मिलेगा।