1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 03:02:09 PM IST
IIMC Recruitment - फ़ोटो Google
IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बड़ा अवसर खोला है। संस्थान ने ग्रुप A, B और C के नॉन-टीचिंग पदों पर कुल 51 वैकेंसी की अधिसूचना जारी की है। ये पद नई दिल्ली मुख्य कैंपस के साथ-साथ अमरावती, जम्मू, आइजोल, ढेंकनाल और कोट्टायम क्षेत्रीय कैंपस में भरे जाएंगे। इस भर्ती में लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन ऑफिसर, असिस्टेंट एडिटर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सेक्शन ऑफिसर, प्रोफेशनल असिस्टेंट, जूनियर प्रोग्रामर, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर जैसे पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है।
कैंपसवार बंटवारे की बात करें तो दिल्ली (9), ढेंकनाल (8), आइजोल (8), अमरावती (9), जम्मू (8), कोट्टायम (9) में चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि योग्यता पद अनुसार अलग-अलग है, उच्च पदों के लिए मास्टर्स डिग्री और 5-10 साल अनुभव, जबकि UDC/स्टेनोग्राफर के लिए बैचलर्स और पर्याप्त अनुभव आवश्यक है। आयु सीमा 32 से 56 वर्ष तक (पद अनुसार), साथ ही इसमें आरक्षित वर्गों को छूट भी मिलेगी। सैलरी लेवल-4 से लेवल-11 तक रहेगा, जिसमें उच्च पदों पर वेतन 1 लाख से ऊपर भी जा सकता है।
चयन की बात करें तो ग्रुप-A के लिए लिखित परीक्षा होगी, स्किल टेस्ट के साथ इंटरव्यू भी लिया जाएगा, जबकि ग्रुप-B/C के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। आवेदन ऑनलाइन iimcnt.samarth.edu.in पर करें, अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है। साथ ही प्रिंटआउट और डिमांड ड्राफ्ट के साथ हार्ड कॉपी 19 जनवरी तक डिप्टी रजिस्ट्रार, IIMC नई दिल्ली को भेजें। फीस पद अनुसार 250 से 1500 रुपये तक रहेगा। यह भर्ती मीडिया शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थान में स्थिर करियर बनाने का मौका है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर विवरण चेक करें और समय पर अप्लाई करें।