विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट पूर्व मध्य रेल की बड़ी परियोजना: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से झाझा के बीच बनेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन
28-Nov-2025 02:29 PM
By First Bihar
DESK: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में ‘गोल्डमैन’ और ‘बप्पी लहरी’ के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक इन दिनों टेंशन में हैं। फल कारोबारी और अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल को रोहित गोदारा गैंग के नाम पर धमकी मिली है। उनसे 5 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी की मांग की गई है।
सोने के शौक़ीन कन्हैयालाल हाथ से गले तक करीब साढ़े तीन किलो (लगभग 50 लाख रुपये मूल्य) के सोने के गहने पहनकर चलते हैं। कभी सब्जी बेचने वाले कन्हैयालाल ने फल व्यापार में सफलता मिलने के बाद अपने इस शौक को पूरा किया और चित्तौड़गढ़ में अपनी अलग पहचान बनाई।
पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें एक मिस्ड कॉल आई। कॉल रिसीव न करने पर उसी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल और बाद में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई। रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने खुद को गोदारा गैंग का सदस्य बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं दी तो “सोना पहनने लायक नहीं रहोगे।” कन्हैयालाल के अनुसार बाद में फिर से कॉल आया और डिमांड दोहराई गई। मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक गैंग का सरगना रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा से गैंग ऑपरेट कर रहा है। राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में उसके खिलाफ लगभग तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर कारोबारियों से रंगदारी वसूली के आरोप भी लगे हैं। गोदारा का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। 2022 में वह फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था और उस पर इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी कर रखा है।