ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

Virsa Munda : जननायक बिरसा मुंडा, जिन्हें उनके ही लोगों ने मात्र 500 रुपए के लालच में अंग्रेजों के हवाले कर दिया!

Virsa Munda : विरसा मुंडा आदिवासी समाज के नायक थे जिन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ उलगुलान (महाविद्रोह) का नेतृत्व किया। दुर्भाग्यवश, मात्र 500 रुपए के इनाम के लालच में उनके ही समुदाय के सात लोगों ने उन्हें अंग्रेजों के हवाले कर दिया था।

बिरसा मुंडा, बिरसा मुंडा गिरफ्तारी, बिरसा मुंडा पुण्यतिथि, धरती आबा, उलगुलान आंदोलन, आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी नेता, बिरसा मुंडा ब्रिटिश विरोध, Birsa Munda death anniversary, Birsa Munda arre

09-Jun-2025 07:35 AM

By First Bihar

Virsa Munda : आज  महान जननायक और धरती आबा बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि है, वह  ऐसे जननायक थे जिन्होंने आदिवासियों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना सिखाया।इसलिए उन्हें आदिवासी समाज के लोग भगवान मानने लगें ,हालाँकि  इतिहास की सबसे दर्दनाक सच्चाई यह भी है कि उन्हें अपने ही लोगों के विश्वासघात का शिकार होना पड़ा। मात्र 500 रुपये के इनाम के लालच में सात गद्दारों ने उन्हें पकड़कर अंग्रेजों के हवाले कर दिया था।


कैसे हुआ बिरसा मुंडा का विश्वासघात?

ब्रिटिश हुकूमत ने बिरसा मुंडा की गिरफ्तारी के लिए हर संभव तरीका अपनाया।ऐसा माना जाता है कि  पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव के सेंतरा जंगल में बिरसा छिपे हुए थे, लेकिन मानमारू और जरीकेल गांव के सात लोगों ने लालच में आकर उनकी तलाश शुरू की। तीन फरवरी 1900 को इन सातों ने देखा कि सेंतरा जंगल के भीतर किसी जगह से धुआं उठ रहा है। वे छिपते हुए उस ओर बढ़े और देखा कि बिरसा दो तलवारों के साथ बैठे हैं और खाना पक रहा है। जैसे ही बिरसा ने खाना खाकर विश्राम किया, इन सातों ने उन्हें दबोच लिया और डिप्टी कमिश्नर के कैंप में ले जाकर सौंप दिया। इसके बदले में उन्हें 500 रुपये का इनाम मिला।


अंग्रेजों की साजिश और मुण्डा सरदारों का दबाव

बिरसा मुंडा के प्रभाव को कुचलने के लिए अंग्रेजी शासन ने बड़े पैमाने पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। कई मुंडा सरदारों की संपत्तियां जब्त कर ली गईं। इस दबाव में आकर 28 जनवरी 1900 को दो प्रमुख मुंडा सरदार—डोंका और मझिया—ने आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही, 32 अन्य विद्रोहियों ने भी हथियार डाल दिए थे|


बिरसा की गिरफ्तारी के बाद का घटनाक्रम

बिरसा की गिरफ्तारी के बाद अंग्रेजों को यह डर सताने लगा कि उनके अनुयायी उन्हें छुड़ाने के लिए हमला बोल सकते हैं। इसलिए उन्हें खूंटी होते हुए रांची जेल भेज दिया गया।इतिहास में दर्ज है कि खूंटी के 33 और तमाड़ के 17 मुंडा समुदाय के लोगों को बिरसा के समर्थकों को पकड़वाने के बदले में इनाम दिया गया था। सिंगराई मुंडा नामक एक व्यक्ति को तो डोंका मुंडा सहित कई लोगों को गिरफ्तार कराने के लिए 100 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया था।


बिरसा का अंतिम संदेश

अपनी गिरफ्तारी के बाद बिरसा को यह आभास हो गया था कि अब उनका जीवन ज्यादा दिन का नहीं है। उन्होंने अपने अनुयायियों को यह प्रेरणादायक संदेश दिया "जब तक मैं अपनी मिट्टी का यह तन बदल नहीं देता, तुम सब लोग नहीं बच पाओगे। निराश मत होना। यह मत सोचना कि मैंने तुम लोगों को मझधार में छोड़ दिया। मैंने तुम्हें सभी हथियार और औजार दे दिए हैं, तुम लोग उनसे अपनी रक्षा कर सकते हो।"


विरासत जो आज भी जीवित है

बिरसा मुंडा का बलिदान आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में जीवित है। उन्होंने न सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया, बल्कि आदिवासी समाज को संगठित कर आत्मसम्मान और हक की लड़ाई लड़ने का साहस दिया। उनकी शहादत भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक अमिट अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता लिहाजा वो आज भी अमर हैं |