1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 03:42:32 PM IST
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई - फ़ोटो social media
Bihar News: निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति केस में छापेमारी कर रही है। निगरानी टीम योजना एवं विकास विभाग में कनीय अभियंता अंसारुल हक के खिलाफ 16 दिसंबर 2025 को आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया।
ब्यूरो ने इनके खिलाफ एक करोड़ 46 लाख 95 हजार 530 रुपए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया है, जो इनके ज्ञात आय से करीब 458 फीसदी अधिक है। निगरानी अदालत मुजफ्फरपुर से सर्च वारंट मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो की टीम ने आज अंसारुल हक के दरभंगा स्थित दो आवास एवं कार्यालय तथा मधुबनी स्थित पैतृक आवास की तलाशी ले रही है।