ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बुलानी पड़ी पुलिस बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बुलानी पड़ी पुलिस Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनेंगी सुनेत्रा पवार, जारी रखेंगी अजित पवार की विरासत बिहार पुलिस के SHO की शर्मनाक करतूत: बाल खींचते हुए महिला को मारे थप्पड़, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल बिहार पुलिस के SHO की शर्मनाक करतूत: बाल खींचते हुए महिला को मारे थप्पड़, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल BIHAR BHUMI : 'दलाली करेंगे तो चल जाएंगे कलाली में ....', विजय सिन्हा की सख्त चेतावनी,कहा - गलत करने वाले की कोई जगह नहीं ‘500 मीटर से दूर नहीं जानी चाहिए अजान की आवाज’, यह क्या बोल गए ओवैसी के विधायक? Y सुरक्षा मिलते ही बदले बोल ‘500 मीटर से दूर नहीं जानी चाहिए अजान की आवाज’, यह क्या बोल गए ओवैसी के विधायक? Y सुरक्षा मिलते ही बदले बोल Bihar Bhumi: डिप्टी सीएम ने CO के एक और खेल को पकड़ा, ऐलान- गलत मंशा से दाखिल खारिज आवेदन रिजेक्ट करने वाले सीओ को सरकार कर देगी रिजेक्ट दरभंगा कोर्ट का फैसला: 32 साल पुराने हत्याकांड मामले में पूर्व लोक अभियोजक समेत 5 को आजीवन कारावास की सजा

हत्या या आत्महत्या? बिहार में गेस्ट हाउस के कमरे से कारोबारी और उसके बेटे का शव मिलने से सनसनी

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड के पास एक गेस्ट हाउस में कोलकाता निवासी व्यवसायी और उसके 15 वर्षीय बेटे का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

Bihar Crime News

31-Jan-2026 12:49 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैरिया बस स्टैंड के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे से पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी एक व्यवसायी और उसके 15 वर्षीय पुत्र का शव फंदे से लटका मिला। यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने एहतियातन गेस्ट हाउस के कमरे को सील कर दिया है।


मृतकों की पहचान व्यवसायी शुभंकर सावू (37) और उसके पुत्र देवांशु सावू (15) के रूप में हुई है। बताया गया कि शुभंकर सावू बकाया राशि की वसूली के सिलसिले में मुजफ्फरपुर आए थे और अपने बेटे के साथ गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। गेस्ट हाउस के मैनेजर पंकज गोस्वामी के अनुसार, शुभंकर और देवांशु चार दिन पहले गेस्ट हाउस में आए थे। दोनों एक ही कमरे में ठहरे थे और अन्य कोई बेड बुक नहीं किया गया था। गुरुवार रात दोनों खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे।


शुक्रवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला, लेकिन किसी तरह की हलचल न होने के कारण स्टाफ ने उन्हें परेशान नहीं किया। शाम के समय जब सफाई कर्मी कमरे पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, तब भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उसने मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर ने दरवाजे के होल से झांककर देखा तो अंदर रस्सी के फंदे से व्यवसायी और उसके पुत्र का शव लटका हुआ दिखाई दिया।


सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। संदिग्ध हालात को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतकों के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।