ब्रेकिंग न्यूज़

गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है? Bihar News: बिहार के इन 6 हवाई अड्डा के विकास को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ किया करार Bihar News: बिहार के इन 6 हवाई अड्डा के विकास को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ किया करार Patna News: पटना को एक महीने में मिली तीन बड़ी सौगात, राघोपुर पुल, मीठापुर-महुली फोरलेन और डबल डेकर फ्लाईओवर से खुलेंगे विकास के द्वार Patna News: पटना को एक महीने में मिली तीन बड़ी सौगात, राघोपुर पुल, मीठापुर-महुली फोरलेन और डबल डेकर फ्लाईओवर से खुलेंगे विकास के द्वार Bihar News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, दो अन्य बुरी तरह से घायल Bihar News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, दो अन्य बुरी तरह से घायल

Saidpur hostel: पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोलीकांड, नवादा के छात्र की मौत — फिर सवालों के घेरे में छात्रों की सुरक्षा

Saidpur hostel: सैदपुर छात्रावास में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें नवादा के छात्र की मौत हो गई। छात्रों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल।

पटना गोलीकांड, सैदपुर हॉस्टल फायरिंग, चंदन कुमार हत्या, पटना यूनिवर्सिटी, छात्रावास विवाद, बिहार अपराध खबर, पटना छात्र हिंसा, पटना न्यूज

09-May-2025 01:04 PM

By First Bihar

Saidpur hostel: राजधानी पटना के बहुचर्चित सैदपुर छात्रावास में एक बार फिर से हिंसा का तांडव देखने को मिला है। पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में नवादा निवासी छात्र चंदन कुमार की मौत हो गई है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि क्या विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों की सुरक्षा मज़ाक बन चुकी है?


क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्र चंदन कुमार पटना यूनिवर्सिटी का सेकंड सेमेस्टर का छात्र था। सोमवार देर रात छात्रावास परिसर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। इसी दौरान किसी ने चंदन पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना से जुड़े छात्रों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।


सैदपुर हॉस्टल का हिंसक इतिहास

सैदपुर छात्रावास पिछले कई वर्षों से छात्र गुटों की आपसी भिड़ंत, वर्चस्व की लड़ाई, और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को लेकर चर्चा में रहा है। BN कॉलेज हॉस्टल और सैदपुर हॉस्टल के छात्रों के बीच गोलीबारी हुई  थी।हाल ही में कुछ छात्रों ने लस्सी दुकानदार से विवाद के बाद इलाके में बमबाजी और फायरिंग की थी।


बार-बार की घटनाओं के बावजूद, छात्रावासों में सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी है, न ही सीसीटीवी कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था। विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की लापरवाही छात्रों की जान पर भारी पड़ रही है।


छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल

इस घटना के बाद छात्रों में भय व्याप्त है, वहीं अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। कई छात्रों ने हॉस्टल छोड़ने की बात भी कही है।

पुलिस कर रही जांच

पटना पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।“सैदपुर छात्रावास में अब सख्ती से निगरानी रखी जाएगी और लगातार छापेमारी की जाएगी।”