Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत
15-Nov-2025 08:47 PM
By FIRST BIHAR
World Pathology Day: रोगों का सही उपचार तभी संभव है, जब उसकी सही जांच हो। रोग का कारण जाने विना उपचार असंभव हो जाता है। इसीलिए आधुनिक चिकित्सा-विज्ञान में पैथोलॉजी का विशेष स्थान है और प्रशिक्षित तकनीशियनों का विशेष महत्त्व है।
विश्व पैथोलॉजी दिवस पर, शनिवार को बेउर स्थित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्त्ति संजय कुमार ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कई रोगों के लक्षण एक जैसे होते हैं। केवल लक्षणों के आधार पर उपचार ग़लत हो सकता है। पैथोलॉजी के माध्यम से रोगों की सही पहचान हो जाती है।
समारोह का उद्घाटन करते हुए, पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि, यदि आप जांच करते हों, और वह सही नहीं हो, तो उपचार ग़लत हो जाएगा। इसलिए लैब-टेक्नोलौजी के प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी शिक्षा निष्ठा पूर्वक लेनी चाहिए। आज कृत्रिम-बुद्धिमता का भी प्रयोग तेज़ी से बढ़ा है। इस पर पूरी निर्भरता उचित नहीं है। कृत्रिम बुद्धिमता के स्थान पर अपनी बुद्धिमता पर विश्वास करना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा. अनिल सुलभ ने कहा कि उनका संस्थान वर्ष 1990 से ही, विकलांगों के पुनर्वास तथा पारा मेडिकल विज्ञान में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दे रहा है और संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र पूरे संसार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा धन और यश प्राप्त कर रहे हैं।
वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डा. धनेश कुमार, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. दयानन्द प्रसाद तथा सुप्रसिद्ध माइक्रो-बायोलौजिस्ट डा. वसंत कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. संजीत कुमार ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन संस्थान के छात्र-कल्याण के संकायाध्यक्ष अधिवक्ता अहसास मणिकान्त ने किया। मंच का संचालन बैचलर औफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलौजी की वरिष्ठ छात्रा ख़ुशी कुमारी ने किया। विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक प्रदर्शनी भी लगायी थी और संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए।
इस अवसर पर संस्थान के प्रशासी अधिकारी सूबेदार संजय कुमार, डा. संतोष कुमार सिंह, डा. नवनीत कुमार झा, प्रो. मधुमाला, प्रो. चंद्रा आभा, प्रो. देवराज, प्रो. शालिनी कुमारी तथा डा. आदित्य ओझा समेत बड़ी संख्या में संस्थान के चिकित्सक, शिक्षक एवं छात्र-गण उपस्थित थे।