ब्रेकिंग न्यूज़

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव को 25 जनवरी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, राजद में हो सकता है बड़ा संगठनात्मक बदलाव Bihar crime : बिहार में 6 नए फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू; पढ़िए किन चीजों में मिलेगी बड़ी मदद Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Vande Bharat Sleeper Express : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन का डेट तय, बिहार होकर गुजरेगी लेकिन ठहराव नहीं Bihar News: बिहार के इस इलाके में प्रस्तावित पुल का निर्माण रद्द होने पर उबाल, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे बिहार में अपराधियों का तांडव: 20 घंटे के भीतर बैक टू बैक हत्या की तीन वारदात से हड़कंप, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल Bihar murder news : ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, घर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम viral video DGP : वर्दी में बेशर्मी! कानून के रखवाले DGP का अश्लील वीडियो वायरल, पूरा महकमा शर्मसार Patna hostel murder : पटना के होस्टल्स में खौफ ? 15 वर्षीय छात्रा की हत्या, परफैक्ट गर्ल्स पीजी में हुआ बड़ा कांड; परिजनों ने बताया पूरा सच

Patna news: आईएसएम पटना के 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, पीजीडीएम स्नातक हुए सम्मानित

Patna news: आईएसएम पटना ने 29 नवंबर 2025 को अपना 13वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। 2023–25 बैच के पीजीडीएम स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. (डॉ.) शांति राय ने प्रेरक संबोधन दिया।

Patna news

29-Nov-2025 05:27 PM

By FIRST BIHAR

Patna news: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम), पटना ने शनिवार, 29 नवंबर 2025 को अपना 13वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। 2023–25 बैच के पीजीडीएम स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान कर संस्थान ने एक और महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि दर्ज की। समारोह ने प्रतिभा संवर्धन, शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रबंधन शिक्षा में संस्थान की मजबूत पहचान को पुनः रेखांकित किया।


कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही। पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) शांति राय, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, पटना मेडिकल कॉलेज, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं, किसान कॉलेज, नालंदा के पूर्व प्राचार्य, डॉ. अशोक कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।


आईएसएम पटना के माननीय चेयरमैन सम्रेन्द्र सिंह, वाइस-चेयरमैन, देवल सिंह, सचिव अमल सिंह तथा अकादमिक हेड, डॉ. स्वेता रानी सहित संस्थान के संकाय सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।


दीक्षांत समारोह की शुरुआत भव्य अकादमिक शोभायात्रा से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन, सचिव, अकादमिक हेड, एडमिन एवं परीक्षा नियंत्रक, अकादमिक परिषद के सदस्य, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और स्नातक छात्र शामिल थे। इस शोभायात्रा का नेतृत्व परीक्षा नियंत्रक, नीरू कुमारी ने किया। यह औपचारिक मार्च संस्थान की शैक्षणिक परंपराओं तथा सामूहिक प्रगति की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति थी।


प्रबंधन विभागाध्यक्ष पूजा दुबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और छात्रों तथा संकाय सदस्यों के योगदान को रेखांकित किया। इसके बाद अकादमिक हेड द्वारा संस्थान की उन्नत पहलों और समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए संबोधन दिया गया।


मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. (डॉ.) शांति राय ने अपने प्रेरक दीक्षांत संबोधन में उत्तरदायित्व, व्यावसायिक नैतिकता और समाज सेवा के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने बदलती दुनिया में करुणा, अनुशासन और दृढ़ता की अनिवार्यता पर भी बल दिया। समारोह के औपचारिक भाग में दीक्षांत शपथ का नेतृत्व डॉ. स्वेता रानी ने किया, जिसके माध्यम से स्नातकों ने ईमानदारी, पेशेवर आचरण और उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।


शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के टॉपर्स, मनीष कुमार सिन्हा (फाइनेंस), ऋतु राज (मार्केटिंग), स्मृति सुमन (एचआरएम) को उनकी कड़ी मेहनत और समग्र उपलब्धियों के लिए स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त मनीष कुमार सिन्हा को उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन हेतु ऑल-राउंडर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का समन्वय असिस्टेंट प्रोफेसर, मोहम्मद शकील एवं स्टूडेंट रिलेशन ऑफिसर, मोना हैदरी ने किया।


समारोह में संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट 2024–25 का विमोचन भी किया गया, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियाँ, शोध प्रयास और विकासात्मक पहलों का विवरण शामिल है। इसके साथ ही आईएसएम पटना द्वारा प्रकाशित पीयर-रिव्यूड इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के योगदानकर्ताओं को भी इसकी प्रति प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इसके बाद पूर्व छात्रों के नेटवर्क से जुड़ने हेतु औपचारिक एलुमनाई इंडक्शन सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें स्नातकों को अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. नेहा झा और रग्दा जावेद ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रभाकर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी विशिष्ट अतिथियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा आयोजकों के संयुक्त प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।


आईएसएम पटना का 13वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धि का उत्सव रहा, बल्कि संस्थान की दूरदृष्टि और अपने स्नातकों के साथ उसकी स्थायी संबंधों का भी प्रतीक बना—एक ऐसी उपलब्धि, जो उत्कृष्टता की दिशा में संस्थान की यात्रा में एक और मील का पत्थर सिद्ध हुई।