ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar mining department : खान एवं भू-तत्व विभाग में सालों से जमे डाटा एंट्री ऑपरेटरों का तबादला तय, इस दिन से लागू होगी नई नीति बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी: UPI के जरिए ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी अरेस्ट, 60 लाख की ठगी का मामला Bihar News: 'अल्लावरू' की ऐसी दुर्दशा..? डर से पटना आने की सूचना ही नहीं दे रहे बिहार कांग्रेस प्रभारी, एयरपोर्ट पर सिर्फ अध्यक्ष दिखे..खोजने पर भी नहीं मिले दूसरे नेता-कार्यकर्ता Patna NEET student death case : नीट छात्रा मामले में SIT और FSL की जांच तेज, ADG CID ने दिया बड़ा अपडेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और भूमि विवाद पर फोकस, समृद्धि यात्रा वाले जिलों में 15 वरिष्ठ अधिकारी तैनात; डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और भूमि विवाद पर फोकस, समृद्धि यात्रा वाले जिलों में 15 वरिष्ठ अधिकारी तैनात; डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जले, कई मवेशी भी झुलसे Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जले, कई मवेशी भी झुलसे Bihar Doctor Jobs : बिहार में डॉक्टरों के लिए सरकारी नौकरी! 1445 पदों पर निकली वेकेंसी, इस तरह से करें अप्लाई Bihar Crime News: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत पांच जवान घायल

MBBS Admission: छोटी गलती पर रद्द हुआ MBBS एडमिशन, अब कोर्ट ने दे दी बड़ी राहत

MBBS Admission: गुजरात हाईकोर्ट ने डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली एक छात्रा को बड़ी राहत दी है, जिसका एमबीबीएस एडमिशन एक छोटी गलती के कारण रद्द हो गया था।

MBBS Admission

21-Nov-2025 03:18 PM

By First Bihar

MBBS Admission: गुजरात हाईकोर्ट ने डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली एक छात्रा को बड़ी राहत दी है, जिसका एमबीबीएस एडमिशन एक छोटी गलती के कारण रद्द हो गया था। हाईकोर्ट ने एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (ACPC) को निर्देश दिया है कि वह नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर में इस छात्रा का दाखिला तुरंत कंफर्म करे। एसीपीसी ही गुजरात में स्टेट मेडिकल काउंसलिंग करती है।


दरअसल, यह 18 वर्षीय छात्रा मेडिकल काउंसलिंग के सेकेंड राउंड में डॉ. एनडी देसाई फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, नाडियाड में एडमिट हुई थी। इसके बाद, तीसरे राउंड में उसने नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड का ऑप्शन चुना और अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर फीस का भुगतान भी कर दिया। लेकिन अहमदाबाद स्थित कॉलेज में एडमिशन लेने के दौरान उसने हेल्प सेंटर में प्रोविजनल एडमिशन ऑर्डर जमा नहीं किया, जिसके कारण उसे नॉन-रिपोर्टिंग माना गया और उसका एडमिशन कैंसिल कर दिया गया।


हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान छात्रा की गलती को मानते हुए कहा कि उसे कॉलेज स्टाफ की गलत सलाह और भ्रम की वजह से प्रोविजनल डॉक्यूमेंट जमा करने में देर हुई। छात्रा ने कोर्ट से कहा कि उसने फीस भुगतान कर लिया है और लेक्चर भी अटेंड कर रही है। एसीपीसी और कॉलेज ने इसके बावजूद विरोध जताया और कहा कि छात्रा की लापरवाही और बेपरवाह बर्ताव की वजह से अन्य स्टूडेंट को नुकसान हुआ।


कोर्ट ने इस मामले में छात्रा की करियर सुरक्षा को प्राथमिकता दी और कहा कि एक काबिल छात्र का भविष्य नुकसान में नहीं जाना चाहिए। न्यायमूर्ति निरजर देसाई ने आदेश दिया कि छात्रा को छह महीने की एक्स्ट्रा रूरल सर्विस देने के बदले एडमिशन कंफर्म किया जाए। छात्रा इसके लिए अंडरटेकिंग देगी। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि छात्रा अपना प्रोविजनल एडमिशन ऑर्डर तुरंत जमा करे और कॉलेज की औपचारिकताएं पूरी करे।


साथ ही हाईकोर्ट ने 5000 रुपये का फाइन भी लगाया है, ताकि छात्रा भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करे। कोर्ट ने कहा कि इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को एक क्वालिफाइड डॉक्टर की अतिरिक्त सेवा मिल रही है और छात्रा की गलती का निपटारा हो जाएगा।


इस फैसले से छात्रा का डॉक्टर बनने का सपना बरकरार रहेगा और उसे एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा का अनुभव भी मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि हाईकोर्ट का यह निर्णय न केवल छात्रा के करियर के लिए अहम है, बल्कि यह यह भी दिखाता है कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में छोटी गलतियों के बावजूद योग्य छात्रों को अवसर देने की जरूरत है।