ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार चुनाव से पहले युवाओं को तोहफा, स्टेनोग्राफर के पदों निकली वैकेंसी; इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए स्टेनोग्राफर के 432 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है।

Bihar Sarkari Naukri 2025

21-Sep-2025 01:19 PM

By First Bihar

Bihar Sarkari Naukri 2025:  बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए स्टेनोग्राफर के 432 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 


बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 3 नवंबर 2025 तक BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले BSSC की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “Stenographer Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें। 


इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर अपनी बेसिक जानकारी भरकर लॉगिन आईडी बनानी होगी। लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी। जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना जरूरी है।


इस भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग की अच्छी स्पीड होनी चाहिए। साथ ही शॉर्टहैंड टाइपिंग और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी आवश्यक है। जिन उम्मीदवारों के पास ये योग्यताएं हैं, वे इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।


BSSC स्टेनोग्राफर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-4 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इस पद के लिए प्रारंभिक वेतन 25,500 प्रति माह से शुरू होकर अधिकतम 81,100 प्रति माह तक जा सकता है। इसके अलावा सरकारी सेवा में मिलने वाले सभी अन्य भत्ते और सुविधाएं भी उम्मीदवार को प्राप्त होंगे।


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि पात्रता, आयु सीमा, आरक्षण और अन्य नियमों की सही जानकारी मिल सके। यह भर्ती न केवल युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि सरकारी सेवा में एक प्रतिष्ठित करियर की शुरुआत भी हो सकती है।