ब्रेकिंग न्यूज़

Credit Card Usage: क्रेडिट कार्ड यूज करते समय इन गलतियों से बचें, वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, वेतन 81 हजार तक SVU raid : रिटायरमेंट से पहले करोड़ों जमा करने में लगे हुए थे उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद दारोग़ा से शुरू हुई थी करोड़ अर्जित करने वाले अनिल आजाद की कैरियर; SVU के भी उड़ें होश D.El.Ed Admission 2025-26: डीएलएड में प्रवेश के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरु, जान लें कब होगी स्टेट मेरिट जारी? Anant Singh : नई सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा सवाल ? मोकामा के विधायक अनंत सिंह कैसे लेंगे शपथ? छोटे सरकार कैद से कब होंगे रिहा? जानिए क्या कहता है नियम Bihar bridge project : बिहार के सबसे बड़े पुल का रास्ता साफ, गंडक नदी पर बनेंगे 29 किमी तक सड़क-पुल; बेतिया से गोरखपुर की दूरी घटेगी Gen Z Bhajan Clubbing: Gen-Z को भा रहा भजन क्लबिंग का नया ट्रेंड, वजह जानकर हो जाएंगे दंग Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में गिरा तापमान, लोगों की भलाई के लिए IMD ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ाई, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी त्वरित कार्रवाई Bihar Crime News: गुटखा के बकाया पैसे मांगने पर बढ़ा विवाद, युवक ने दुकानदार के सीने में चाकू घोंपकर कर दी हत्या

Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, वेतन 81 हजार तक

Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी करने का तगड़ा मौका, 25 हजार से 81 हजार तक मिलेगी सैलरी। इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन..

Bihar News

24-Nov-2025 09:11 AM

By First Bihar

Bihar News: बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा मौका आया है। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 14,921 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती दूसरे इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए होगी, जिसका फायदा 12वीं पास युवा उठा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 24 नवंबर है। सफल उम्मीदवारों को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में स्थायी नौकरी मिलेगी, जहां मासिक वेतन 25,500 से 81,100 रुपये (पे लेवल 4) तक होगा। इसमें महंगाई भत्ता, पेंशन और अन्य लाभ भी शामिल हैं।


यह भर्ती खासतौर पर उन युवाओं के लिए वरदान है जो सरकारी नौकरी में स्थिरता और सम्मान चाहते हैं। पात्रता के मानदंड सरल हैं.. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन, हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग और हिंदी स्टेनोग्राफी का बेसिक ज्ञान जरूरी है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 37 वर्ष है। जबकि आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। BC/EBC/महिलाओं को 3 वर्ष, SC/ST को 5 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (150 अंक), मुख्य परीक्षा (200 अंक), कौशल परीक्षा (टाइपिंग/स्टेनोग्राफी) और कट-ऑफ मार्क्स (सामान्य 40%, OBC 34%, SC/ST 32%) शामिल हैं।


आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए एक समान 100 रुपये है, यह ऑनलाइन ही जमा करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। सबसे पहले होमपेज पर 'रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें और आधार/ईमेल के जरिए रजिस्टर करें। फिर लॉगिन करके फॉर्म भरें, फोटो-सिग्नेचर अपलोड करें, फीस पेमेंट करें और सबमिट करें। अंत में प्रिंटआउट लेकर रखें। गलत जानकारी भरने पर आवेदन रद्द हो सकता है, इसलिए दस्तावेज पहले चेक कर लें। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड बाद में जारी होंगे।