रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
27-Mar-2025 12:43 PM
By KHUSHBOO GUPTA
Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आज यानी 27 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में होम गार्ड के कुल 15000 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई करना होगा।
होम गार्ड भर्ती के लिए कुल पदों में पटना में 1479, नालंदा में 812, भोजपुर में 511, रोहता में 559, बक्सर में 312, भभुआ में 241, गया में 909 सहित विभिन्न जिलों के लिए पद आवंटित किए गए हैं। होम गार्ड पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक की उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए हैं। आवेदन फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं। होम गार्ड के पदों पर आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), मेडिकल एग्जाम और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। पीईटी परीक्षा 15 नंबरों की होगी और इसकी के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को करीब 20,200 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होम गार्ड भर्ती 2025 लिंक पर क्किल करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें।