Bihar Election 2025: मोकामा की रण में उतरे एक और बाहुबली, पत्नी आज करेंगी नामांकन; आधी रात में तेजस्वी से मिला सिंबल Bihar Weather: राज्य के तापमान में लगातार गिरावट, कई जिलों में दिखने लगा ठंड का प्रभाव Artificial Paneer: पनीर के चक्कर में न खाये जहर! जाने नकली पनीर से कैसे बचें Bihar Election 2025: जिंदा बाद, जिंदा बाद...आज से शुरु होगा भोंपू का शोर, CM नीतीश करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद Patna News: 2 दिनों के लिए पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव, इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन Diwali Stock: दिवाली पर इन 5 शेयरों में करें निवेश, एक साल में हो सकती है जबरदस्त कमाई! BIHAR ELECTION: उपेंद्र कुशवाहा को मिलेगी एक विधान परिषद की भी सीट मिलेगी, बीजेपी का ऐलान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; तेजस्वी से मिलने पहुंचे सुरजभान सिंह महागठबंधन में सीट बंटवारे के बिना ही कांग्रेस ने बांटने शुरू कर दिए सिंबल, इन विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट को मिला टिकट Bihar election: उपेंद्र कुशवाहा ने चार विधानसभा सीट पर कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान, पत्नी भी लड़ेगी चुनाव; BJP ने दिया एक और बड़ा गिफ्ट
27-Feb-2025 04:23 PM
By First Bihar
इस तिमाही में स्पाइसजेट का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 35.35% घटकर 1,231 करोड़ रुपए पर आ गया है। पिछले वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,904 करोड़ रुपए था। यह गिरावट निश्चित रूप से एक चिंता का विषय है, लेकिन इस स्थिति को समझने के लिए एयरलाइन उद्योग की चुनौतियों को भी ध्यान में रखना होगा।
तिमाही आधार पर, यानी जुलाई-सितंबर की तिमाही के मुकाबले, स्पाइसजेट के रेवेन्यू में 35.12% की बढ़ोतरी देखी गई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 911 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 1,231 करोड़ रुपए हो गया है।
स्पाइसजेट के शेयर ने तिमाही नतीजों से एक दिन पहले 1.70% की तेजी दर्ज की और 47.97 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान कंपनी के शेयर में पिछले 5 दिनों में 10.28% की वृद्धि और एक महीने में 9.35% का रिटर्न देखा गया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म निवेशक जो छह महीने या एक साल के नजरिए से कंपनी में निवेश किए थे, उनके लिए निराशा का सामना करना पड़ा है। कंपनी के शेयर में छह महीने में 28.03% और एक साल में 29.65% की गिरावट आई है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत है।
स्पाइसजेट का मार्केट कैप फिलहाल 6150 करोड़ रुपए है, जो एयरलाइन कंपनी के उतार-चढ़ाव भरे सफर को दर्शाता है। पिछले कुछ वर्षों में स्पाइसजेट ने कई बार वित्तीय संकट का सामना किया है, लेकिन तिमाही मुनाफा और हाल में हुई शेयर की रिकवरी से यह संकेत मिलता है कि कंपनी बड़ा सुधार करने में सफल रही है।
स्पाइसजेट को अब अपनी ऑपरेशनल खामियों को सुधारने और यात्रियों के बीच विश्वास को फिर से मजबूत करने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी के दौरान एयरलाइन उद्योग में आई मंदी के बाद अब बाजार धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में स्पाइसजेट के लिए रेवेन्यू में स्थिरता लाना और लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए मूल्य वृद्धि करना अहम चुनौती रहेगी।
हालांकि, इस तिमाही में स्पाइसजेट ने मुनाफा हासिल कर दिखाया, लेकिन कंपनी को आगामी तिमाहियों में अधिक स्थिरता और विकास की दिशा में कदम उठाने होंगे। यह समय कंपनी के लिए साहसिक निर्णयों और निवेशकों के लिए इंतजार करने का है, क्योंकि एयरलाइन उद्योग में प्रतिस्पर्धा तेज है और यात्रा के पैटर्न में तेजी से बदलाव आ रहा है।