Gaya News: ANMCH इमरजेंसी वार्ड में सुधार की झलक, अब ट्रे में सिरिंज लाकर दिए जा रहे इंजेक्शन Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत, कई लोग घायल; बस और दो ट्रक की जोरदार टक्कर Jamui News: ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते गुरु जी की बेटी से हो गया प्यार, चाय बेचने वाले छात्र ने मास्टर साहब की बिटिया से कर लिया अंतरजातीय विवाह सीवान से बड़ी खबर: BJP सांसद सिग्रीवाल और DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से ग्रामीणों ने किया हमला Bettiah raj land : KK पाठक के निर्देश का दिखने लगा असर, 15 दिनों में खाली होगा सचिवालय भवन Bihar News: भुइयां-मुसहर अब दरबारी नहीं, सत्ता के वास्तविक साझेदार बनेंगे, मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी को दिया चैलेंजे- हिम्मत है तो मुसहर को बनाओ CM चेहरा UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी 44,000 होमगार्ड पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी भीषण गर्मी में मंत्री ने 500 लोगों के बीच बांटा कंबल, फेसबुक पर खुद दी इस बात की जानकारी, बोले..क्षेत्र की जनता के लिए स्पेशल कश्मीर से मंगवाए हैं Bihar Politics: सुपौल में VIP का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल हम नहीं सुधरेंगे: DEO का घूसखोर क्लर्क गिरफ्तार, 15 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने गुंजय को रंगेहाथ दबोचा
02-Apr-2025 06:20 PM
Ias dristi and physicswallah deal : भारत के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में शामिल दृष्टि IAS जल्द ही नया मालिक पा सकता है! संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति, जिन्होंने 26 साल पहले इस कोचिंग को शुरू किया था, अब इसे बेचने की तैयारी में हैं।
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म में से एक, PhysicsWallah, अब UPSC कोचिंग की दुनिया में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। खबर है कि फिजिक्सवाला और Drishti IAS के बीच एक मेगा डील की बातचीत चल रही है, जिसकी कीमत ₹2,500 करोड़ तक हो सकती है!
यह सौदा तब सामने आया है जब PhysicsWallah अपने IPO की तैयारी कर रहा है। कंपनी पहले से ही JEE और NEET जैसी परीक्षाओं में मजबूत पकड़ रखती है, लेकिन अब UPSC कोचिंग की दुनिया में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है। Drishti IAS, जो UPSC की तैयारी में सबसे भरोसेमंद संस्थानों में से एक है, ने FY24 में ₹405 करोड़ का रेवेन्यू और ₹90 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। इस डील से फिजिक्सवाला को न केवल एक नए हाई-प्रॉफिट बिजनेस सेगमेंट में एंट्री मिलेगी, बल्कि ऑफलाइन कोचिंग सेक्टर में भी उसकी पकड़ मजबूत होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह सौदा भारतीय एडटेक इंडस्ट्री में अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहणों में से एक होगा। महामारी के बाद ऑफलाइन कोचिंग की डिमांड बढ़ी है, और PhysicsWallah इस ट्रेंड को भुनाने के लिए तैयार है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह केवल PhysicsWallah के विस्तार का संकेत नहीं होगी, बल्कि उसकी प्री-IPO रणनीति को भी मजबूत करेगी, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा। हालांकि, अभी तक दोनों कंपनियों ने आधिकारिक रूप से इस डील की पुष्टि नहीं की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, PhysicsWallah के फाउंडर अलख पांडेय Drishti IAS को अपने एडटेक साम्राज्य में जोड़ना चाहते हैं। यह डील भारतीय एजुकेशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील्स में से एक हो सकती है। हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच चर्चा अभी शुरुआती चरण में है, और कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
PhysicsWallah न केवल Drishti IAS को खरीदने की योजना बना रहा है, बल्कि यह 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,300 करोड़ रुपये) का IPO लाने की भी तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 5 अरब डॉलर (लगभग 50,000 करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अधिग्रहण IPO के बाद ही पूरा किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्ष अभी शुरुआती बातचीत में हैं, लेकिन अगर सब कुछ सही रहा, तो दृष्टि IAS जल्द ही फिजिक्सवाला के बैनर तले आ सकता है। इस संभावित अधिग्रहण से एडटेक सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि यह कोचिंग इंडस्ट्री और ऑनलाइन एजुकेशन के फ्यूजन की दिशा में एक बड़ा कदम होगा!