Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी करने का अवसर, आवेदन की आज अंतिम तिथि रोजाना Coffee पीने वाले समय रहते हो जाएं सतर्क, इस तरह के लोगों को विशेष खतरा.. Bihar News: थावे मंदिर में हाई सिक्योरिटी के बावजूद माता का मुकुट चोरी, पुलिस जांच में जुटी School Closed News: बिहार से लेकर दिल्ली तक स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट India-South Africa T20: "3 बोरा गेहूं बेचकर आए थे, पैसा वापस करो" चौथा टी20 मैच रद्द होने पर फैंस ने मचाया बवाल Bihar News: पंचायत चुनाव में जनगणना के आधार पर मिलेगा कोटा, पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से डाले जाएंगे वोट BSEB 10th & 12th Exam 2026: लड़कों से अधिक लड़कियां देंगी बिहार बोर्ड परीक्षा, इतने लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम; शेड्यूल जारी Bihar News: आवारा कुत्तों से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने कसी कमर, अब बिहार के हर जिले में होगा यह काम Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार में पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 से पहले, चुनाव आयोग ने किया ऐलान; जान लें पूरी डिटेल Sarkari Jobs: 10वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का मौका, न कोई परीक्षा होगी और न ही कोई साक्षात्कार
20-Aug-2025 07:36 AM
By First Bihar
Top 10 Richest Person of Bihar: बिहार, जो सदियों से ज्ञान, संस्कृति, राजनीति और नेतृत्व का केंद्र रहा है, अब तेजी से बदलती आर्थिक और उद्यमिता की धारा में भी अपनी एक मजबूत पहचान बना रहा है। आज यह राज्य उन सफल व्यवसायियों और उद्यमियों का भी घर बन चुका है, जिन्होंने पारंपरिक संसाधनों से लेकर अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों तक में खुद को स्थापित कर लिया है।
खनन, फार्मास्यूटिकल्स, सिक्योरिटी, ग्रीन एनर्जी, मीडिया, राजनीति और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में बिहार के लोग न सिर्फ कामयाब हुए हैं, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से बहु-करोड़ की संपत्ति भी अर्जित की है। 2025 में बिहार के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में ऐसे नाम शामिल हैं जो विरासत-चालित साम्राज्य से लेकर नए युग के स्टार्टअप तक को चला रहे हैं।
आइए जानें बिहार के 10 सबसे अमीर लोगों के बारे में-
1. सम्प्रदा सिंह (Alkem Laboratories)
नेट वर्थ: ₹25,000 करोड़+
अल्केम लैबोरेटरीज के सह-संस्थापक सम्प्रदा सिंह बिहार के जहानाबाद जिले से थे। उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर फार्मा की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया और Alkem को भारत की शीर्ष फार्मा कंपनियों में शामिल कर दिया। 2017 में उनके निधन के बावजूद उनकी विरासत आज भी जीवित है।
2. अनिल अग्रवाल (Vedanta Resources)
नेट वर्थ: ₹16,000–₹17,000 करोड़
"मेटल किंग" के नाम से मशहूर अनिल अग्रवाल ने पटना में एक छोटे कबाड़ कारोबारी के रूप में शुरुआत की थी। आज वे Vedanta Resources के संस्थापक हैं, जो लंदन में मुख्यालय वाली दुनिया की सबसे बड़ी माइनिंग और मेटल्स कंपनियों में से एक है।
3. रविंद्र किशोर सिन्हा (SIS Group)
नेट वर्थ: ₹5,000–₹10,000 करोड़
सिक्योरिटी मोगुल कहलाने वाले सिन्हा जी ने Security and Intelligence Services (SIS) की स्थापना की, जो आज भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बन चुकी है। वे एक समय पत्रकार भी रहे हैं।
4. सुभाष चंद्रा (Essel Group, Zee Media)
नेट वर्थ: ₹5,000 करोड़+
भले ही सुभाष चंद्रा का बिजनेस हब बिहार से बाहर हो, लेकिन उनकी पारिवारिक जड़ें बिहार में हैं। Zee TV, Zee News जैसे मीडिया ब्रांड्स को खड़ा करने वाले चंद्रा जी Essel Group के संस्थापक हैं। उन्हें भारत में टीवी क्रांति के अग्रदूतों में गिना जाता है।
5. महेंद्र प्रसाद (Aristo Pharmaceuticals)
नेट वर्थ: ₹4,000 करोड़+
"किंग महेंद्र" के नाम से लोकप्रिय, उन्होंने Aristo Pharmaceuticals की स्थापना कर बिहार को फार्मा इंडस्ट्री में एक खास पहचान दी। वे लंबे समय तक राज्यसभा सांसद भी रहे।
6. सुमंत सिन्हा (ReNew Power)
नेट वर्थ: ₹3,000 करोड़+
भारत के प्रमुख ग्रीन एनर्जी उद्यमियों में एक, सुमंत सिन्हा ने ReNew Power की स्थापना की। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र हैं। उनकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से है और अब ग्लोबल एक्सपैंशन की ओर बढ़ रही है।
7. सुब्रत रॉय (Sahara India)
नेट वर्थ: ₹3,000 करोड़+
सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय ने 1978 में एक छोटे निवेश के साथ शुरुआत की और इसे भारत के सबसे बड़े बिजनेस समूहों में तब्दील कर दिया। फाइनेंस, रियल एस्टेट और मीडिया जैसे क्षेत्रों में सहारा का दबदबा रहा है।
8. बी. डी. गोयनका (Goenka Business Group)
नेट वर्थ: ₹1,000 करोड़+
पुराने व्यवसायिक परिवार से आने वाले बी. डी. गोयनका ने रियल एस्टेट, एजुकेशन, हॉस्पिटैलिटी और अन्य विविध क्षेत्रों में व्यवसाय खड़ा किया है। आधुनिक रणनीतियों और प्रबंधन से उन्होंने पारिवारिक व्यापार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
9. शुभम सिंह (Bharat Urja Distilleries)
नेट वर्थ: ₹500 करोड़+
सिर्फ 26 साल की उम्र में शुभम सिंह बिहार के सबसे युवा और प्रभावशाली उद्यमियों में शामिल हैं। भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज के माध्यम से उन्होंने एथेनॉल प्रोडक्शन को नई दिशा दी है और राज्य को रिन्यूएबल एनर्जी में पहचान दिलाई है।
10. मुकेश सहनी (Vikasheel Insaan Party)
नेट वर्थ: ₹300 करोड़+
“मल्लाह का बेटा” नाम से पहचाने जाने वाले मुकेश सहनी ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में बतौर सेट डिजाइनर करियर शुरू किया था। आज वे बिहार की राजनीति में VIP पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं और सामाजिक न्याय के लिए सक्रिय हैं।
बिहार अब केवल अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव के लिए ही नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी भारत के मानचित्र पर उभरता हुआ राज्य बनता जा रहा है। इन व्यवसायियों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों से भी अगर सोच बड़ी हो, तो कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।