Bihar Crime News: 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा बिहार में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बारात से पहले डीजे ट्रॉली ने 10 से अधिक महिला और बच्चों को रौंदा; हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत बिहार में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बारात से पहले डीजे ट्रॉली ने 10 से अधिक महिला और बच्चों को रौंदा; हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत Bihar News: बिहार के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट पर यौन शोषण के आरोप, SP ऑफिस में महिला ने काटी अपनी नस; किया भारी बवाल Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क..
10-Oct-2025 12:34 PM
By First Bihar
Flight Fare: बिहार में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। इस साल 18 अक्टूबर को धनतेरस, 20 अक्टूबर को दिवाली और उसके तुरंत बाद छठ महापर्व मनाया जाएगा। ऐसे में बड़े शहरों से आने वालों के लिए अब खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि अब फ्लाइट के टीकटों की राशि में इजाफा होने वाली है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में काम या पढ़ाई कर रहे बिहारवासी बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में इसका असर हवाई यात्रा पर पड़ा है और विमान कंपनियों ने बिहार आने वाले लोगों के लिए किराया में इजाफा कर दिया है।
बता दें कि विमान कंपनियों ने पटना के लिए फ्लाइट टिकटों के दाम दो से तीन गुना तक बढ़ा दिए हैं। ट्रैवल एजेंसी के अनुसार, लगभग सभी फ्लाइट्स 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक फुल हो चुकी हैं। 18 अक्टूबर को दिल्ली से पटना का किराया 23,500 तक पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह 4,000 से 5,000 के बीच रहता है। वहीं, मुंबई से पटना का टिकट 30,200 तक मिल रहा है, जो सामान्य दिनों के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा है। छठ पर्व (6 नवंबर) के आस-पास भी यह बढ़ोतरी जारी है, दिल्ली से 24,100 और मुंबई से 24,000 तक के टिकट बिक रहे हैं।
अन्य शहरों से भी बढ़े किराए
बेंगलुरु से पटना – 12,900 से 21,600 तक
हैदराबाद से पटना – 12,800 से 22,961 तक
पुणे से पटना – 20,900 से 25,900 तक
कोलकाता से पटना – 7,000 से 12,000 तक
यानी इस समय पटना की फ्लाइट बैंकॉक या बाली ट्रिप से भी महंगी पड़ रही है।
रेलवे की स्थिति भी हवाई यात्रा से अलग नहीं है। बिहार के लिए चलने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में टिकट वेटिंग लिस्ट में जा चुके हैं। ट्रैवल एजेंसी ऑपरेटर्स के अनुसार, त्योहारों में हर साल भीड़ रहती है, लेकिन इस बार बुकिंग बहुत पहले से शुरू हो जाने के कारण ट्रेन में सीट मिलना लगभग नामुमकिन है।
ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि 10 नवंबर के बाद फ्लाइट किराए सामान्य हो जाएंगे, जब त्योहारों का सीजन खत्म होगा और यात्रियों की संख्या घटेगी। फिलहाल, ज्यादातर लोग मजबूरी में महंगे टिकट खरीदने को विवश हैं ताकि वे अपने परिवार के साथ दिवाली और छठ मना सकें।
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विमानन कंपनियों की ओर से यह दावा किया गया था कि त्योहारी सीजन के दौरान फ्लाइट टिकटों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। मंत्रालय ने यह भी कहा था कि एयरलाइंस को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त उड़ानें चलाने का निर्देश दिया गया है।