BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
01-Nov-2025 06:34 PM
By First Bihar
Vaishali: मोबाइल के चक्कर में ना जाने कितना घर तबाह और बर्बाद हो रहा है। बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी मोबाइल का लत ऐसा लगा है कि उनके हाथ से मोबाइल अलग नहीं हो पाता है। लोग जहां भी रहते हैं, मोबाइल को अपने साथ रखते हैं। जिसके कारण आए दिन घर में विवाद भी होता है, और कभी-कभी तो मामला बहुत बड़ा हो जाता है। ताजा मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कनचनपुर गांव से निकलकर सामने आई है। जहां हर वक्त मोबाइल पर व्यस्त रहने वाली पत्नी को पति ने बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पत्नी कभी रील्स तो कभी सिरियल और फिल्म अक्सर मोबाइल पर देखा करती थी। वह मोबाइल से चिपकी रहती थी। उसके पति को यह बात नागवार गुजरता था, कहता था कि घर का काम छोड़कर हमेशा मोबाइल पर बिजी रहती हो जो सही नहीं है। पत्नी को यह बात समझाकर वह थक चुका था। मोबाइल नहीं चलाने को लेकर हर समय पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था। जब पत्नी ने पति की बात को अनसुना कर दिया तब पति ने लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मृतका की पहचान 27 वर्षीया दिव्या के रूप में हुई है, कनचनपुर के रहने वाले अभिषेक उर्फ राजा की पत्नी थी। महिला की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तभी किसी ने मायके वालों को भी इस घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने बेटी के शव को खून से लथपथ देख थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। बिदुपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका दिव्या के पति अभिषेक उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को अरेस्ट कर लिया। मृतका के परिजनों ने पति और ससुर सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर देहज हत्या का आरोप लगाया। कहा कि उचित दान-दहेज देकर उन्होंने बेटी की शादी की थी। लेकिन उन्हें क्या मालूम कि दहेज दानवों के यहां लड़की वियाह रहे हैं।
दिव्या की शादी के बाद से ही और दहेज की मांग की जाने लगी। बेटी से दहेज लाने का दवाब बनाया जाने लगा जब वो इनकार करती तो उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा। जब इस बात की जानकारी हमें हुई तब हमलोगों ने पति और ससुरालवालों को काफी समझाया लेकिन इसके बावजूद वो लोग बेटी को अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। घंटों मोबाइल चलाना तो एक बहाना है। ये लोग किसी तरह हत्या की इस वारदात को अलग रुप देना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।
वैशाली के एसडीपीओ सदर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चल पाया है कि मोबाइल चलाने के विवाद को लेकर यह घटना हुई थी। जबकि मृतका के परिजन दहेज हत्या का आरोप लगाा रहे हैं। आरोपी पति अभिषेक का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या और दुष्कर्म के मामले पहले से दर्ज हैं। मोबाइल चलाने जैसी मामूली विवाद में पत्नी की हत्या की बात सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं। वही मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी दहेजदानवों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।