Bihar Election 2025 : पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों से बढ़ा चुनावी पारा, एक साथ बिहार में हुंकार भरेंगे दोनों बड़े नेता; बढ़ जाएगी तेजस्वी की टेंशन Bihar Politics : हवाई टिकट के फेरा में विधायकी गवांने वाले 'सहनी' का RJD से इस्तीफा....अब BJP का दामन थामने जा रहे Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Rishabh Tandon Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर, दिल का दौरा पड़ने से सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का निधन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर
20-Aug-2025 08:53 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में देखने को मिला। मंगलवार की देर शाम लगभग 20 से 25 बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने फायरिंग की और अमरेश राय पर हमला करने के साथ-साथ उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस हमले को लेकर अमरेश राय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस वारदात के पीछे न केवल राजनीतिक साजिश है, बल्कि इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं की सीधी संलिप्तता भी है। अमरेश राय का दावा है कि वह लंबे समय से अवैध शराब कारोबार और माफियाओं के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते रहे हैं। यही कारण है कि उनके विरोधी और आपराधिक तत्व उन्हें निशाना बना रहे हैं।
इसके अलावा अमरेश राय ने संदेह के तौर पर कहना है कि इस हमले के पीछे उनके इलाके के ही एक दबंग और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त परिवार का हाथ है, जिनके सदस्य 1988 में उनके पिता की हत्या के आरोपी भी हैं। इसी परिवार के कुछ लोगों ने बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर अमरेश राय अपने घर में छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई। करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाते हुए गुंडागर्दी की और फिर बड़े आराम से भाग निकले।
उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला उन्हें डराने और सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की साजिश है, ताकि वे जनता के मुद्दों को उठाना बंद कर दें। उन्होंने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन की सुस्ती और कानून व्यवस्था की अनदेखी के कारण इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरेश राय ने आरजेडी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। बीजेपी के नित्यानंद राय तथा आरजेडी के आलोक कुमार मेहता के खिलाफ खड़े हुए थे। चुनाव के बाद अमरेश राय फिर से आरजेडी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होने लगे हैं और तेजस्वी यादव के हर दौरे में उनके मंच पर नजर आते हैं।
अमरेश राय ने अपने जान-माल की सुरक्षा के साथ-साथ हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अमरेश राय, पूर्व यूथ आरजेडी अध्यक्ष हमले से मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। पुलिस को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।
समस्तीपुर से रमेश शंकर की रिपोर्ट