Bihar Jobs: 19 दिसंबर को बिहार में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, सैलरी के अलावा रहना-खाना मुफ्त Bihar News: बिहार को मिली यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी, पटना में ओलिंपिक स्तर का खुलेगा फेंसिंग सेंटर Rojgar Mela: बिहार के इस जिले में कल रोजगार मेला का आयोजन, 10वीं पास नहीं हैं तो भी मिलेगा मौका fake loan companies : बिहार में फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर शिकंजा, सभी जिलों में होगी जांच; SP को जारी फरमान Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, विंटर शेड्यूल जारी; जानें पूरी डिटेल Job Camp: बिहार में यहाँ दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला का आयोजन, 10वीं पास होना अनिवार्य Samrat Chaudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- रोक दीजिए 'बुलडोजर', यूपी की नकल बिहार में ठीक नहीं Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट पर अब रात्रि में भी होगी विमानों की आवाजाही, इस महीने से मिलेगी सुविधा Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू.. Bihar News: पटना ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत, इस महीने से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर; जानिए क्या है नया अपडेट
19-Jul-2025 09:06 PM
By First Bihar
CHHAPRA: बिहार में महिला पुलिसकर्मियों ने अगर नथिया, झुमका, बाली पहनकर ड्यूटी की तो उन पर गाज गिर जायेगी. पुलिस मुख्यालय ऐसा आदेश पहले ही जारी कर चुका है. आज चार महिला पुलिसकर्मियों को इसकी सजा भी मिल गयी. एसपी साहब ने उन्हें साजो-श्रृंगार के साथ ड्यूटी करते पकड़ा और सख्त कार्रवाई कर दी.
छपरा में हुई कार्रवाई
बिहार के छपरा यानि सारण जिले में आभूषण पहनकर ड्यूटी करना चार महिला पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ा है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष निरीक्षण करने निकले थे. वहां उन्होंने देखा कि महिला पुलिसकर्मियां ड्यूटी के दौरान आभूषण धारण किये हैं. एसपी ने तत्काल प्रभाव से उनका वेतन रोक दिया है, इसके साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाये.
इस मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष छपरा शहर में निरीक्षण करने के लिए निकले थे. उन्होंने छपरा नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारी और सिपाहियों का औचक निरीक्षण किया.
इन महिला सिपाहियों पर हुई कार्रवाई
एसपी ने अपने निरीक्षण में पाया कि सिपाही/1447 प्रीति कुमारी, बीएसएपी/ 559 अनु कुमारी, बीएसएपी/412 दिपाली साह एवं बीएसएपी / 155 बिन्दु कुमारी अपनी ड्यूटी को ठीक से नहीं कर रही थी और जानबूझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रिय थीं.
ड्यूटी के दौरान पहनीं थी ज्वेलरी
एसपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये चारो महिला सिपाही पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गये निर्देश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण की हुई थीं. ऐसे में तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए उनसे ये स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी जाये.
बता दें कि बिहार के पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर रखा है कि महिला सिपाही से लेकर पदाधिकारी को ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां और दूसरे श्रृंगार प्रसाधन को नहीं पहनना है. पुलिस मुख्यालय ने सारे जिलों के एसपी को पत्र भेजकर इसका अनुपालन करने को कहा है. इसके बाद एसपी ने क्राइम मीटिंग में पुलिस मुख्यालय के आदेश की जानकारी दी थी. इसके बावजूद भी इन महिला पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया था. लिहाजा एसपी ने कार्रवाई कर दी.