ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bihar News: झुमका, नथिया और बाली पहनकर ड्यूटी कर रही थीं कई महिला पुलिसकर्मी, एसपी ने सब पर गिरा दी गाज

छपरा में महिला पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ड्यूटी के दौरान झुमका, नथिया और बाली पहनना चार महिला पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा। एसपी कुमार आशीष ने निरीक्षण के दौरान उन्हें पकड़ा और तत्काल वेतन रोकने का आदेश जारी किया है. उन पर विभागीय कार्यवाही होगी।

Bihar

19-Jul-2025 09:06 PM

By First Bihar

CHHAPRA: बिहार में महिला पुलिसकर्मियों ने अगर नथिया, झुमका, बाली पहनकर ड्यूटी की तो उन पर गाज गिर जायेगी. पुलिस मुख्यालय ऐसा आदेश पहले ही जारी कर चुका है. आज चार महिला पुलिसकर्मियों को इसकी सजा भी मिल गयी. एसपी साहब ने उन्हें साजो-श्रृंगार के साथ ड्यूटी करते पकड़ा और सख्त कार्रवाई कर दी.


छपरा में हुई कार्रवाई 

बिहार के छपरा यानि सारण जिले में आभूषण पहनकर ड्यूटी करना चार महिला पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ा है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष निरीक्षण करने निकले थे. वहां उन्होंने देखा कि महिला पुलिसकर्मियां ड्यूटी के दौरान आभूषण धारण किये हैं. एसपी ने तत्काल प्रभाव से उनका वेतन रोक दिया है, इसके साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाये.


इस मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष छपरा शहर में निरीक्षण करने के लिए निकले थे. उन्होंने छपरा नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारी और सिपाहियों का औचक निरीक्षण किया.


इन महिला सिपाहियों पर हुई कार्रवाई

एसपी ने अपने निरीक्षण में पाया कि सिपाही/1447 प्रीति कुमारी, बीएसएपी/ 559 अनु कुमारी, बीएसएपी/412 दिपाली साह एवं बीएसएपी / 155 बिन्दु कुमारी अपनी ड्यूटी को ठीक से नहीं कर रही थी और जानबूझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रिय थीं. 


ड्यूटी के दौरान पहनीं थी ज्वेलरी

एसपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये चारो महिला सिपाही पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गये निर्देश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण की हुई थीं. ऐसे में तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए उनसे ये स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी जाये. 


बता दें कि बिहार के पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर रखा है कि महिला सिपाही से लेकर पदाधिकारी को ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां और दूसरे श्रृंगार प्रसाधन को नहीं पहनना है.  पुलिस मुख्यालय ने सारे जिलों के एसपी को पत्र भेजकर इसका अनुपालन करने को कहा है. इसके बाद एसपी ने क्राइम मीटिंग में पुलिस मुख्यालय के आदेश की जानकारी दी थी. इसके बावजूद भी इन महिला पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया था. लिहाजा एसपी ने कार्रवाई कर दी.