ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

सासाराम सदर अस्पताल में कई महीनों से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद: बाहर भेजी गई गर्भवती महिला का ई-रिक्शा में प्रसव, नवजात की मौत

इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि यदि अल्ट्रासाउंड सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होती और महिला का समय पर इलाज होता, तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।

bihar

17-May-2025 07:50 PM

By RANJAN

SASARAM: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार आए दिन करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है? यह स्पॉट पर जाने के बाद ही पता चल पाता है। जब कोई घटना हो जाती है, तब अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले के सबसे बड़े अस्पताल सासाराम सदर अस्पताल में सामने आया है जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। जहां लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गयी।  


नवजात शिशू की मौत का कारण सासाराम सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा का नहीं होना बताया जा रहा है। कई महीनों से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बाधित है। जिसके कारण यहां इलाज कराने आने वाली प्रेग्नेंट महिला को अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए बाहर भेज दिया जाता है। इस बार भी एक गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर भेज दिया गया। महिला बाहर में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सदर अस्पताल से ई-रिक्शा पर सवार होकर निकल ही रही थी कि अस्पताल के गेट पर ही ई-रिक्शा में प्रसव हो गया। समय पर चिकित्सकीय देखभाल नहीं मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


प्रसव पीड़ा में अस्पताल से बाहर भेजी गई महिला

मृत नवजात की मां आस्तोरण देवी, रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के कौवाखोच गांव की निवासी है। वह गर्भावस्था के दौरान करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में नियमित जांच करवा रही थी। जब प्रसव की पीड़ा तेज हुई, तो उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा महीनों से बंद है, और डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल परिसर से बाहर निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच कराने के लिए भेज दिया।


ई-रिक्शा में ही हो गया प्रसव, नवजात की मौत

महिला को जब परिजन ई-रिक्शा से अल्ट्रासाउंड जांच के लिए बाहर ले जा रहे थे, उसी दौरान उसकी पीड़ा और अधिक बढ़ गई। परिजन उसे लेकर वापस अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन जब तक वे अस्पताल के गेट पर पहुंचे, महिला का प्रसव ई-रिक्शा में ही हो गया। महिला के साथ आई उसकी मामी ने शोर मचाकर अस्पताल कर्मियों को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नवजात को तत्काल SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।


परिजनों का गंभीर आरोप 

इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि यदि अल्ट्रासाउंड सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होती या महिला को समय पर चिकित्सा मिलती, तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। वही अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि “बच्चे को तुरंत SNCU में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने यह भी माना कि अल्ट्रासाउंड सेवा लंबे समय से बंद है, और इसके लिए विभागीय स्तर पर पहल की जा रही है।


बड़ा सवाल: जिले के सबसे बड़े अस्पताल में क्यों नहीं है मूलभूत सुविधा?

इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सासाराम सदर अस्पताल को रोहतास जिले का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान माना जाता है, लेकिन यहां महीनों से अल्ट्रासाउंड जैसी आवश्यक सेवा ठप पड़ी है। गरीब तबके की महिलाओं और ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को निजी जांच केंद्रों और अतिरिक्त खर्चों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे न सिर्फ आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि समय पर इलाज न मिलने से जान जाने का भी खतरा बना रहता है।

सिस्टम की लापरवाही के कारण मासूम की मौत


इस घटना ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इस घटना के बाद अब सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसे गंभीरता से लेना होगा। क्योंकि जब तक अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत नहीं किया जाएगा और लापरवाह कर्मियों पर जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाएं गरीबों की ज़िंदगी छीनती रहेंगी।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट