ब्रेकिंग न्यूज़

10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में 106 शहरी विकास योजनाओं को मिली मंजूरी, 59.38 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाली और बुनियादी सुविधाएं होंगी बेहतर। सासाराम में सबसे ज्यादा 30 योजनाएं।

Bihar News

28-Jul-2025 09:40 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 106 योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं पर कुल 59.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे और बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को इनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। जिसमें सभी 11 नगर निकायों (सासाराम, डेहरी, बिक्रमगंज, नोखा, कोचस, नासरीगंज, कोआथ, चेनारी, काराकाट, दिनारा और रोहतास नगर पंचायत) के लिए योजनाएं शामिल हैं। वहीं सासाराम नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा 30 योजनाओं को मंजूरी मिली है, जो कि जिले की शहरी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई हैं।


योजनाओं का विवरण

इन 106 योजनाओं में गली-मोहल्लों की मरम्मत, नालियों का निर्माण और सुधार, पीसीसी सड़कों का निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। क्षेत्र-वार योजनाओं का बंटवारा इस प्रकार है:

- सासाराम नगर निगम: 30 योजनाएं

- दिनारा: 16 योजनाएं

- चेनारी: 13 योजनाएं

- रोहतास नगर पंचायत: 9 योजनाएं

- डेहरी: 7 योजनाएं

- बिक्रमगंज: 5 योजनाएं

- नासरीगंज: 5 योजनाएं

- काराकाट: 4 योजनाएं

- नोखा: 3 योजनाएं

- कोआथ: 3 योजनाएं

- कोचस: 5 योजनाएं


इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में सड़क, जल निकासी और सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर करना है ताकि निवासियों को बेहतर जीवन स्तर और आवागमन की सुविधा मिल सके। बैठक में यह तय किया गया है कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा।


मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना CMCUDS को जुलाई 2024 में शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य बिहार के शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। इस योजना के तहत सड़क, नाली, पार्क, तालाबों का सौंदर्यीकरण और स्ट्रीट लाइटिंग जैसे कार्य शामिल हैं। बिहार के सभी 38 जिलों में 1,327 योजनाओं को 1,002 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है, जिनमें से रोहतास की 106 योजनाएं एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।


रोहतास को "बिहार का चावल का कटोरा" कहा जाता है, यह जिला सासाराम जैसे ऐतिहासिक और प्रशासनिक केंद्र के लिए जाना जाता है। इन योजनाओं से न केवल शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को बेहतर सड़क, स्वच्छ जल निकासी और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। सासाराम में 30 योजनाओं का फोकस शहर की भीड़भाड़ और जलभराव की समस्या को कम करने पर है। जो मानसून के दौरान प्रमुख चुनौती रही है। अन्य नगर निकायों में भी स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता दी गई है।