Bihar Assembly Election 2025 : NDA आज जारी करेगा बिहार चुनाव 2025 का संकल्प पत्र, अमित शाह और सीएम नीतीश समेत प्रमुख नेता होंगे मौजूद, जानिए मुख्य घोषणाएँ Bihar News: बिहार से कोलकाता जाने वालों के लिए राहत भरी खबर, इस स्टेशन से खुलेगी स्पेशल ट्रेन.. Nameless Railway Station: भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका नहीं है कोई नाम, रविवार के दिन यहां रहता है अवकाश Bihar Election 2025 : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने पटना में भाजपा नेताओं से की बैठक, इस रणनीति पर होगी चर्चा police officer murder : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! ASI की गला रेतकर निर्मम हत्या, पुलिस महकमे में शोक; जांच में जुटी स्थानीय पुलिस Bihar corruption : नोट जलाने वाले इंजीनियर विनोद कुमार राय पर EOU ने दाखिल की चार्जशीट, करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त Bihar Crime News: बिहार में 58 वर्षीय की निर्मम हत्या से मचा बवाल, परिजनों ने किया जमकर हंगामा Fake Officer Arrested : बिहार में एक बार फिर फर्जी IPS अफसर का भंडाफोड़, महिला पुलिस पदाधिकारी से 13 लाख की ठगी भी की Bihar News: बिहार में छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे युवकों की मौत, ग्रामीणों का जोरदार हंगामा Bihar News: शादी के 37 दिन बाद पत्नी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, प्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत..
17-Jul-2025 05:19 PM
By First Bihar
PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए सीबीएसई क्लस्टर-III अंडर-14 फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया है। विद्यालय की यह लगातार दूसरी जीत है, जिससे उसने बिहार-झारखंड क्षेत्र के सीबीएसई विद्यालयों में अपनी शीर्ष स्थिति को फिर से प्रमाणित किया है। इसके साथ ही विद्यालय की अंडर-17 टीम ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार कांस्य पदक हासिल किया है।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ (झारखंड) में आयोजित की गई थी। बिहार झारखंड के कुल 65-70 सीबीएसई स्कूलों ने इसमें भाग लिया। अंडर-14 बालक वर्ग में विद्या विहार ने क्वार्टर फाइनल में डीपीएस रांची को 2-1 से, सेमीफाइनल में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल को 1-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीबीआरसी बोधगया को 3-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में विद्या विहार ने क्वार्टर फाइनल में त्रिभुवन स्कूल, पटना को 4-1 से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल से 0-2 से हारकर कांस्य पदक प्राप्त किया। यह विद्यालय की अंडर-17 टीम का पहला पोडियम फिनिश है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 16 जुलाई को विद्यालय परिसर में भव्य विजय परेड एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विजेता खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों, तिलक, फूलों की वर्षा और पारंपरिक भांगड़ा के साथ किया गया। विजेता टीम चमचमाती सफेद महिंद्रा एक्सयूवी 700 गाड़ी में दोनों ट्रॉफी के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार से सभागार तक परेड करती हुई पहुँची। मार्ग में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स और छात्र-छात्राओं ने पंक्तिबद्ध होकर पुष्पवर्षा की और जोशपूर्ण स्वागत किया।
सभागार में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने विजेता खिलाड़ियों और सभी 9 कोचों का पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मान किया। सभी खिलाड़ियों को कैडबरी सेलिब्रेशन भी प्रदान की गई। मंच संचालन उप-प्रधानाचार्य गोपाल झा ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक चित्र और जलपान के साथ हुआ।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने कहा कि यह केवल एक खेल प्रतियोगिता की जीत नहीं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और हमारी उत्कृष्टता की संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लगातार दो वर्षों तक अंडर-14 में स्वर्ण और पहली बार अंडर-17 में पदक मिलना विद्यालय के समर्पण और दूरदर्शिता का परिणाम है।
विद्यालय के माननीय सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्र ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पूरे बिहार-झारखंड क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसे परिश्रम, अनुशासन और नेतृत्व का प्रतीक बताया। विद्यालय निदेशक रंजित कुमार पॉल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि विद्या विहार आवासीय विद्यालय शिक्षा, अनुशासन और खेलों के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इस दोहरी उपलब्धि के साथ विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेल जगत में भी बिहार-झारखंड क्षेत्र के अग्रणी सीबीएसई संस्थान के रूप में अपनी पहचान को और सुदृढ़ किया है।















