ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल

Bihar News: झंडा चौक पर 77वीं बार आधी रात को फहराया गया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार ने निभाई परंपरा

Bihar News: पूर्णिया के ऐतिहासिक झंडा चौक पर स्वतंत्रता दिवस की रात 12:01 बजे तिरंगा फहराया गया। यह परंपरा 1947 से लगातार निभाई जा रही है, जिसमें इस बार स्वतंत्रता सेनानी पट्टो बाबू के परिवार के सदस्य ने झंडोत्तोलन किया।

Bihar News

15-Aug-2025 09:45 AM

By First Bihar

Bihar News: जैसे ही घड़ी की सुई 12:01 पर पहुँची, झंडा चौक, पूर्णिया में राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ लहरा उठा। यह सिर्फ झंडोत्तोलन नहीं था, बल्कि एक ऐतिहासिक परंपरा का जीवंत प्रतीक था, जो 1947 से निरंतर चली आ रही है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय वाघा बॉर्डर की तरह ही, पूर्णिया का झंडा चौक देश में उन चुनिंदा स्थानों में शामिल है, जहां हर साल स्वतंत्रता दिवस की आधी रात को झंडोत्तोलन होता है।


इस वर्ष भी, इस ऐतिहासिक परंपरा को निभाते हुए स्वतंत्रता सेनानी पट्टो बाबू के परिवार के सदस्य विपुल सिंह ने ध्वजारोहण किया। विपुल सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 1947 की आधी रात को जब भारत की आजादी की घोषणा आकाशवाणी (रेडियो) पर की गई थी, उसी समय उनके दादा रामेश्वर प्रसाद सिंह, रामरतन साह और शमशुल हक जैसे अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने भट्ठा बाजार में पहली बार मध्य रात्रि में तिरंगा फहराया था।


भट्ठा बाजार का यह स्थान, जो अब ‘भट्ठा झंडा चौक’ के नाम से जाना जाता है, स्वतंत्रता संग्राम के उस स्वर्णिम क्षण का गवाह रहा है। तभी से हर वर्ष, 14 अगस्त की रात को ठीक 12:01 बजे, यहां तिरंगा लहराने की परंपरा निभाई जाती है। इस अवसर पर शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के अधिवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। भारत माता की जय, वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।


कार्यक्रम में पूर्णिया के विधायक विजय खेमका, मेयर विभा कुमारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने काफिले के साथ पहुंचे। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम की भव्यता और देशभक्ति का जोश और भी बढ़ गया। युवाओं में आज़ादी का उत्सव मनाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस ऐतिहासिक परंपरा ने एक बार फिर यह साबित किया कि स्वतंत्रता केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि जीवंत स्मृति और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है, जिसे पूर्णिया की धरती ने अब तक संजोए रखा है।