ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल

परबत्ता के जेडीयू विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, संजीव कुमार समेत 3 को EOU ने भेजा नोटिस

विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, फजले हक अंसारी और मोनु कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इससे पहले पूर्व विधायक बीमा भारती से चार घंटे पूछताछ हो चुकी है।

Bihar

30-Jul-2025 07:58 PM

By First Bihar

PATNA: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, नरकटियागंज के फजले हक अंसारी और मनेर के मोनु कुमार को आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दफ्तर में बुलाया है। विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में इन सबकों को ईओयू ने बुलाया है। ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के विधायक डॉ.संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है। 


विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में अब आर्थिक अपराध इकाई बड़ी कार्रवाई के मूड में है। आर्थिक अपराध इकाई ने एक विधायक के साथ-साथ तीन और लोगों को नोटिस जारी कर बुलाया है। इस मामले में पहली बार किसी विधायक को नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले पूर्व विधायक बीमा भारती को नोटिस जारी किया गया था। उन्हें जब दूसरी बार नोटिस जारी किया गया तब वो ईओयू के दफ्तर पहुंची जहां चार घंटे तक ईओयू के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त करने का मामला सामने आया था। इसी मामले की जांच में ईओयू लगी हुई और पूछताछ कर रही है। ईओयू ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि वादी सुधांशु शेखर माननीय विधायक 31, हरलाखी विधान सभा क्षेत्र, मधुबनी द्वारा प्रतिवेदित कोतवाली (पटना) थाना कांड संख्या-101/24, दिनांक 11.02.2024 अन्तर्गत धारा-342/365/343/346/34 / 120 (बी) भा०द०वि० का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के द्वारा ग्रहण कर किया जा रहा है। यह कांड विश्वासमत में सरकार के विरुद्ध सपोर्ट करने एवं प्रलोभन देने से संबंधित है। 


अनुसंधान के कम में प्राप्त तथ्यों के आलोक में माननीय पूर्व विधायक / मंत्री श्रीमती बीमा भारती, पति-अवधेश कुमार मंडल, ग्राम भिट्ठा, पोस्ट-डुमरा, थाना- भवानीपुर, जिला पूर्णिया को इस कांड में साक्ष्य संग्रहण के उद्देश्य से बयान अंकित करने एवं पूछताछ हेतु निर्गत नोटिस के आलोक में आज दिनांक 30.07.2025 को आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में उपस्थित हुई। आर्थिक अपराध इकाई के पदाधिकारियों की विशेष टीम के द्वारा श्रीमती बीमा भारती से 4 घंटों तक पूछ-ताछ किया गया। 


अनुसंधान में आये तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार पूछ-ताछ के कम में इनके द्वारा कुछ प्रश्नों का जबाब दिया गया तथा कुछ प्रश्नों पर जबाब संतोषजनक नहीं दिया गया। इस संदर्भ में आर्थिक अपराध इकाई में अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के संदर्भ में साक्ष्य संग्रहण के उद्देश्य से बयान अंकित करने एवं पूछ-ताछ करने के लिए  डा० संजीव कुमार, माननीय विधायक, 151, परबत्ता विधानसभा क्षेत्र खगड़िया, 2. फजले हक अंसारी, नरकटियागंज, प० चम्पारण एवं 3. मोनु कुमार, मनेर पटना को आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना मे उपस्थित होने हेतु नोटिस निर्गत किया गया है।