जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
28-Jul-2025 03:01 PM
By First Bihar
World Hepatitis Day 2025: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को “World Hepatitis Day” के अवसर पर बिहार के पाटलिपुत्रा गोलंबर से “Asian Liver Foundation” द्वारा आयोजित बाइक रैली में लगभग 500 लोग शामिल हुए। रैली की शुरुआत उड़ते गुब्बारे से प्रातः 6 बजे हुई और इसमें प्रतिभागियों के हाथों में हेपेटाइटिस से संबंधित पोस्टर, बैनर और स्लोगन्स उपस्थित थे, साथ ही माइक से सचेत संदेश भी प्रसारित किया गया।
रैली के दौरान बिहार के नामचीन गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. मनोज कुमार ने हर चौक-चौराहे पर रुककर लोगों को संवाद द्वारा हेपेटाइटिस के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी। जनता की प्रतिक्रिया उत्साहपूर्ण रही और लोगों में जागरूकता बढ़ी।
रैली का समापन बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में आयोजित व्याख्यान सत्र से हुआ। इस कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्याख्यान में एशिया के प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. बी. के. अग्रवाल ने कहा कि “हमें न सिर्फ स्वयं को बल्कि अपने परिवार और समाज को भी बचाने की ज़िम्मेदारी है।” IGIMS के डायरेक्टर डॉ. शिंदे कुमार ने यह स्पष्ट किया कि हेपेटाइटिस को नियंत्रित किया जा सकता है, वहीं IGIMS गैस्ट्रो विभाग प्रमुख डॉ. भी. एम. दयाल ने बीमारी की प्रकृति और रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी।
गैस्ट्रो मेडिकेयर सेंटर के डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, हेपेटाइटिस पूरी तरह से नियंत्रित हो सकता है, फिर भी वैश्विक रूप से प्रति वर्ष 1.3 मिलियन से अधिक लोग इससे मृत्यु को प्राप्त होते हैं, जो दर्शाता है कि प्रयास में कहीं कमी है। इस वर्ष WHO द्वारा निर्धारित विषय “Hepatitis: Let’s Break It Down” का उद्देश्य रोग से जुड़ी आर्थिक, सामाजिक और प्रणालीगत बाधाओं को दूर करना बतलाया गया है
कार्यक्रम में Mahavir Cancer Institute की रेडिएशन विभागाध्यक्ष डॉ. विनिता त्रिवेदी ने उपस्थित लोगों को रोग उन्मूलन हेतु सहयोग का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का आयोजन Asian Liver Foundation और Rotary Club of Chanakya द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन, धन्यवाद ज्ञापन एवं सहयोग में कई गणमान्य व्यक्तियों जैसे डॉ संजीव कुमार, प्रभात रंजन, रूपम रंजन, ललित दलानिया, जनार्दन शर्मा, सुचित कुमार, गौतम शुक्ला, सुशांत पाठक, राहुल पटेल, अनुपम पाण्डेय, संजय पांडे, चंदन मिश्रा आदि का योगदान रहा। Rotary Chanakya के अध्यक्ष अभिषेक अपूर्व ने घोषणा की कि उनका क्लब हेपेटाइटिस उन्मूलन अभियान में संलग्न है और सचिव राखी शर्मा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।