ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

तेज प्रताप यादव ने राहुल-तेजस्वी यादव की यात्रा पर बोला तीखा हमला: लोकतंत्र बचाने नहीं इसे तार-तार करने निकले हैं

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और अपने भाई तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र बचाने नहीं बल्कि इसे तार-तार करने के लिए निकाली गई है।

PATNA

19-Aug-2025 12:13 AM

By First Bihar

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर खुला हमला बोल दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने यात्रा के उद्देश्यों पर सवाल उठाए और पूछा है कि ये यात्रा लोकतंत्र बचाने की है या लोकतंत्र को तार तार करने के लिए निकाली गई है. 


तेज प्रताप का तीखा हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर तेज प्रताप ने यात्रा के उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार तार करने निकले हैं।" उन्होंने पटना में निर्वाचन आयोग कार्यालय के दौरे के बाद भी पत्रकारों से बातचीत में भी  SIR के मुद्दे को "समय की बर्बादी" करार देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की वकालत की थी।


तेज प्रताप का सबसे तीखा हमला नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार पर हुए कथित हमले को लेकर था। उन्होंने इसे "जयचंद" द्वारा किया गया हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। "जयचंद" शब्द का इस्तेमाल तेज प्रताप ने पहले भी विश्वासघात के संदर्भ में किया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका इशारा RJD  के भीतर किसी व्यक्ति की ओर हो सकता है। उन्होंने कहा, "जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ।"


तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा, "मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।"


नबीनगर हमला विवाद

तेज प्रताप द्वारा उल्लेखित हमला नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार पर हुआ था। हालांकि इस घटना के विवरण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन तेज प्रताप का इसे "जयचंद" से जोड़ना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। तेज प्रताप का यह बयान तेजस्वी के नेतृत्व या उनके करीबी सहयोगियों पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा है। विजय कुमार सिंह, जिन्हें डब्लू सिंह के नाम से भी जाना जाता है, औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।