जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
05-Aug-2025 09:15 AM
By First Bihar
Patna News: बिहार की सियासत में लगातार गर्मी बढ़ रही है। इसी बीच आज सुबह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस मिला है, और वह उसका जवाब जरूर देंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर जवाबदेही से बचने का आरोप भी लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा "चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब तो मैं दे दूंगा, लेकिन हमारे द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब आयोग क्यों नहीं दे रहा है? हमने पहले ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई थी और अब उसी पर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची (draft voter list) जारी होने के बाद कई जिलों से फर्जी नाम, मृत मतदाताओं के नाम शामिल होने, और कुछ समुदायों के नाम जानबूझकर हटाए जाने जैसी शिकायतें मिली हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि "हम इन सभी शिकायतों को दस्तावेजों सहित चुनाव आयोग को सौंपेंगे। अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे। ये लोकतंत्र का सवाल है, सिर्फ एक पार्टी का नहीं।"
राजद समेत महागठबंधन के अन्य दलों का कहना है कि आयोग की भूमिका इस बार संदेह के घेरे में है। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि कई जिलों में मतदाता सूची को प्रभावित करने के लिए "सत्ता के दबाव में काम" हो रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह बयान उस समय आया है जब चुनावी तैयारियाँ अपने चरम पर हैं और आयोग की निष्पक्षता को लेकर कई बार प्रश्न उठ चुके हैं।
हाल ही में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को एक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े बयान पर नोटिस भेजा है। माना जा रहा है कि यह नोटिस उनके एक रैली में दिए गए बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने सत्ता पक्ष पर "वोट चुराने की साज़िश" का आरोप लगाया था। इस पर अब तेजस्वी का कहना है कि अगर आयोग उनसे जवाब मांग रहा है, तो उसे भी जनता के सामने पारदर्शिता बरतनी चाहिए और उन शिकायतों का समाधान करना चाहिए जो विपक्ष और आम नागरिक उठा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के समक्ष सभी तथ्यों को प्रस्तुत करेगी, और यदि आवश्यक हुआ तो न्यायपालिका की शरण भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव का मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की साख और संविधान की रक्षा का मामला है।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट