बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
05-Aug-2025 09:15 AM
By First Bihar
Patna News: बिहार की सियासत में लगातार गर्मी बढ़ रही है। इसी बीच आज सुबह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस मिला है, और वह उसका जवाब जरूर देंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर जवाबदेही से बचने का आरोप भी लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा "चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब तो मैं दे दूंगा, लेकिन हमारे द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब आयोग क्यों नहीं दे रहा है? हमने पहले ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई थी और अब उसी पर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची (draft voter list) जारी होने के बाद कई जिलों से फर्जी नाम, मृत मतदाताओं के नाम शामिल होने, और कुछ समुदायों के नाम जानबूझकर हटाए जाने जैसी शिकायतें मिली हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि "हम इन सभी शिकायतों को दस्तावेजों सहित चुनाव आयोग को सौंपेंगे। अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे। ये लोकतंत्र का सवाल है, सिर्फ एक पार्टी का नहीं।"
राजद समेत महागठबंधन के अन्य दलों का कहना है कि आयोग की भूमिका इस बार संदेह के घेरे में है। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि कई जिलों में मतदाता सूची को प्रभावित करने के लिए "सत्ता के दबाव में काम" हो रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह बयान उस समय आया है जब चुनावी तैयारियाँ अपने चरम पर हैं और आयोग की निष्पक्षता को लेकर कई बार प्रश्न उठ चुके हैं।
हाल ही में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को एक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े बयान पर नोटिस भेजा है। माना जा रहा है कि यह नोटिस उनके एक रैली में दिए गए बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने सत्ता पक्ष पर "वोट चुराने की साज़िश" का आरोप लगाया था। इस पर अब तेजस्वी का कहना है कि अगर आयोग उनसे जवाब मांग रहा है, तो उसे भी जनता के सामने पारदर्शिता बरतनी चाहिए और उन शिकायतों का समाधान करना चाहिए जो विपक्ष और आम नागरिक उठा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के समक्ष सभी तथ्यों को प्रस्तुत करेगी, और यदि आवश्यक हुआ तो न्यायपालिका की शरण भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव का मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की साख और संविधान की रक्षा का मामला है।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट