जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
19-Aug-2025 08:38 AM
By First Bihar
Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपने बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर वोट अधिकार यात्रा और इसके नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मंशा पर सवाल उठाए हैं। तेजप्रताप ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने के लिए।"
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए राहुल- तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ। मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।”
तेजप्रताप यादव का यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमें नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक स्थानीय मीडिया पत्रकार के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की गई। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि यह हमला जयचंदों (विश्वासघात करने वालों) द्वारा किया गया और इसे शर्मनाक व निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा, "मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं। यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।"
तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को भी चेतावनी भरे लहजे में संदेश दिया। उन्होंने कहा, "अभी भी समय है तेजस्वी, अपने आसपास मौजूद जयचंदों से सावधान हो जाओ। नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।" तेजप्रताप का यह बयान आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी और महागठबंधन में बढ़ते मतभेदों की ओर संकेत करता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि यह चुनाव बताएगा कि "अब आप कितने समझदार हैं।" इस बयान के माध्यम से उन्होंने साफ तौर पर तेजस्वी यादव की राजनीतिक समझदारी और उनके निर्णयों पर सवाल उठाया है।
तेजप्रताप यादव का यह हमला न सिर्फ महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि राजद के भीतर चल रही गुटबाजी और आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करता है। साथ ही, यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि तेजप्रताप आने वाले चुनावों में अपनी अलग रणनीति और स्टैंड के साथ मैदान में उतर सकते हैं।