BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
24-Mar-2025 05:18 PM
By First Bihar
PATNA: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है BPSC Tre 3.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर आज पटना की सड़कों पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को अभ्यर्थियों ने चारों तरफ से घेर लिया। बीच सड़क पर उनकी गाड़ी के सामने रोड पर बैठ गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
शिक्षा मंत्री की गाड़ी के सामने बैठे अभ्यर्थियों को सुरक्षा कर्मियों ने हटाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी लगातार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी को घेर लिया। जब उनकी गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश की गयी तो अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बाद लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर हम कल बीपीएससी को चिट्ठी लिख देंगे। हमें कोई एतराज नहीं है जो भी निर्णय बीपीएससी लेगा वो हमें मंजूर होगा। कल शाम 5 बजे के पहले चिट्ठी बीपीएससी को शिक्षा विभाग से भेज दी जाएगी।
गुस्साएं अभ्यर्थियों की मांग है कि जब तक लिखित आश्वासन शिक्षा मंत्री की ओर से नहीं मिलेगी तब तक हम लोग गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि हम लोग 65 दिनों से गर्दनीबाग में बैठे हुए हैं लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली। थक हार कर आज हमलोगों ने शिक्षा मंत्री का घेराव किया है। इस दौरान कुछ महिला अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ गयी। अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने हमलोगों से मिलने के लिए विकास भवन सुबह 10 बजे बुलाए थे लेकिन हमलोगों से 2 बजे मिले और कहने लगे की 28 तारीख के बाद हम इस पर निर्णय लेगें।
इसी बात से अभ्यर्थी गुस्सा हो गये और शिक्षा मंत्री का घेराव कर दिये। किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गाड़ी में बिठाया लेकिन अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी के सामने बीच सड़क पर बैठ गये गये और अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। कहने लगे कि 65 दिन से हमलोग गर्दनीबाग धरनास्थल पर मर रहे हैं। हमलोगों को देखने तक कोई नहीं आया और ना ही हमारी मांगों पर किसी ने विचार किया। आज थक हार कर मजबुरन हमलोगों ने शिक्षा मंत्री का घेराव किया है। उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री अब कल शाम तक बीपीएससी को चिट्ठी लिखे जाने की बात कह रहे हैं। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार फिर घुमाने वाली बात कह रहे हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल में बैठे रहेंगे।