ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट

Special Trains: बिहार में दिवाली-छठ के लिए 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पूर्णिया-पटना वंदे भारत, चार अमृत भारत ट्रेनें और बुद्ध सर्किट ट्रेन भी होगी शुरू। 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक राउंड ट्रिप पर 20% किराया छूट..

Special Trains

21-Aug-2025 09:46 AM

By First Bihar

Special Trains: बिहार में हर साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान लाखों लोग अलग-अलग राज्यों से अपने घरों को लौटते हैं और ऐसे में इस बार उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने शानदार तैयारियां की हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि इस त्योहारी सीजन में बिहार के लिए 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कदम बिहार के एनडीए नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया गया है ताकि यात्रियों को टिकट की कमी और भीड़ की समस्या से राहत मिले। इसके साथ ही रेलवे ने नई ट्रेनों, किराया छूट और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी ऐलान किया है।


जबकि रेलवे ने सामान्य वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की भी योजना बनाई है। ये ट्रेनें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद मार्गों पर चलेंगी व किफायती और आरामदायक सफर का विकल्प देंगी। इसके अलावा पूर्णिया और पटना के बीच जल्द ही एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी जो तेज और आधुनिक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने बुद्ध सर्किट ट्रेन की भी घोषणा की है जो वैशाली, पाटलिपुत्र, नालंदा, राजगीर और गया जैसे बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी।


यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है और वह है रेलवे की राउंड ट्रिप बुकिंग छूट योजना। अगर यात्री 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच बिहार की यात्रा करते हैं और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी करते हैं तो उन्हें राउंड ट्रिप के आधार किराए पर 20% छूट मिलेगी। इस योजना की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यात्री IRCTC की वेबसाइट या रेलवे काउंटर के जरिए इसका लाभ उठा सकते हैं। यह स्कीम कंफर्म टिकट सुनिश्चित करेगी और यात्रियों की जेब पर भी कम बोझ डालेगी।


साथ ही रेलवे ने बिहार के रेल नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है। इनमें पटना के लिए रिंग रेलवे प्रोजेक्ट, बक्सर-लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन और सुल्तानगंज-देवघर रेल संपर्क शामिल हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज और फुट अंडरब्रिज बनाए जाएंगे ताकि भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। पिछले साल 2024 में रेलवे ने 5,975 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं जो 1 करोड़ यात्रियों को ले गई थीं। इस बार 12,000 से ज्यादा ट्रेनों के साथ रेलवे रोजाना 2 लाख अतिरिक्त यात्रियों को सेवा देने की तैयारी में है। फिर भी, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द IRCTC पोर्टल पर बुकिंग करें, ताकि कंफर्म सीट मिल सके।