ब्रेकिंग न्यूज़

Karwa Chauth 2025: इन सामग्री के बिना अधूरी रह जाती है करवा चौथ की पूजा, जानें कब दिखेगा चांद? Pawan Singh: ज्योति सिंह से विवाद के बाद पहली बार सामने आए पवन सिंह, जानिए.. क्या बोले पावर स्टार? Pawan Singh: ज्योति सिंह से विवाद के बाद पहली बार सामने आए पवन सिंह, जानिए.. क्या बोले पावर स्टार? Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें...

Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट

Special Trains: बिहार में दिवाली-छठ के लिए 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पूर्णिया-पटना वंदे भारत, चार अमृत भारत ट्रेनें और बुद्ध सर्किट ट्रेन भी होगी शुरू। 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक राउंड ट्रिप पर 20% किराया छूट..

Special Trains

21-Aug-2025 09:46 AM

By First Bihar

Special Trains: बिहार में हर साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान लाखों लोग अलग-अलग राज्यों से अपने घरों को लौटते हैं और ऐसे में इस बार उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने शानदार तैयारियां की हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि इस त्योहारी सीजन में बिहार के लिए 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कदम बिहार के एनडीए नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया गया है ताकि यात्रियों को टिकट की कमी और भीड़ की समस्या से राहत मिले। इसके साथ ही रेलवे ने नई ट्रेनों, किराया छूट और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी ऐलान किया है।


जबकि रेलवे ने सामान्य वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की भी योजना बनाई है। ये ट्रेनें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद मार्गों पर चलेंगी व किफायती और आरामदायक सफर का विकल्प देंगी। इसके अलावा पूर्णिया और पटना के बीच जल्द ही एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी जो तेज और आधुनिक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने बुद्ध सर्किट ट्रेन की भी घोषणा की है जो वैशाली, पाटलिपुत्र, नालंदा, राजगीर और गया जैसे बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी।


यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है और वह है रेलवे की राउंड ट्रिप बुकिंग छूट योजना। अगर यात्री 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच बिहार की यात्रा करते हैं और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी करते हैं तो उन्हें राउंड ट्रिप के आधार किराए पर 20% छूट मिलेगी। इस योजना की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यात्री IRCTC की वेबसाइट या रेलवे काउंटर के जरिए इसका लाभ उठा सकते हैं। यह स्कीम कंफर्म टिकट सुनिश्चित करेगी और यात्रियों की जेब पर भी कम बोझ डालेगी।


साथ ही रेलवे ने बिहार के रेल नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है। इनमें पटना के लिए रिंग रेलवे प्रोजेक्ट, बक्सर-लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन और सुल्तानगंज-देवघर रेल संपर्क शामिल हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज और फुट अंडरब्रिज बनाए जाएंगे ताकि भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। पिछले साल 2024 में रेलवे ने 5,975 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं जो 1 करोड़ यात्रियों को ले गई थीं। इस बार 12,000 से ज्यादा ट्रेनों के साथ रेलवे रोजाना 2 लाख अतिरिक्त यात्रियों को सेवा देने की तैयारी में है। फिर भी, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द IRCTC पोर्टल पर बुकिंग करें, ताकि कंफर्म सीट मिल सके।