Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप
03-Aug-2025 10:37 AM
By First Bihar
Raksha Bandhan2025: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर पटना के अलावा देश के सभी सर्राफा बाजार इन दिनों रंग-बिरंगी और कीमती राखियों से पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार सोने और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें सोने की कीमत में लगभग 12 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 21 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके बावजूद, भाई-बहन के प्रेम और त्योहार की गरिमा में कोई कमी नहीं आई है, और इस वजह से राखी की बिक्री में काफी तेजी आई है।
इस साल पारंपरिक धागों के साथ-साथ सोने-चांदी की राखियों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। बाजार में अब ब्रांडेड और डिजाइनर राखियां भी खूब लोकप्रिय हो रही हैं। दुकानों में चांदी की राखियां 1000 से 3500 रुपये के बीच उपलब्ध हैं, जबकि सोने की राखियों की कीमत 15,000 से लेकर 60,000 रुपये तक होती है।
बता बता दें कि ये राखियां पतली सोने की चेन से लेकर हीरे या कुंदन जड़ी डिजाइन में आती हैं, जो ग्राहकों को खूब लूभा रही हैं। इसके साथ ही दुकानदारों का कहना है कि सोने और चांदी की आकर्षक राखियों की मांग में इस बार खासा उछाल आया है, और बहनें अपनी पसंद के अनुसार खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस बार सोने और चांदी की राखियों की मांग पिछले साल की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक बढ़ गई है। इस बार राखियों के डिजाइनों में भी नया चलन देखने को मिल रहा है, जिसमें भगवान गणपति, राधा-कृष्णा, मोरपंख-बांसुरी, ओम, स्वास्तिक और रुद्राक्ष से जुड़ी थीम वाली राखियां काफी लोकप्रिय हैं, इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड राखियों का भी क्रेज बढ़ा है, जिसमें भाई का नाम या राशि उकेर कर राखी को खास बनाया जा रहा है।
व्यापारियों का मानना है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भावनाओं का प्रतीक है, और इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए खास तोहफे की तरह राखी चुनने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। बिहार राज्य व्यवसाय संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि राखी का कारोबार इस बार बढ़ा है और बहनें अब अपने भाइयों के साथ-साथ भाभी को भी बड़ी और खूबसूरत राखियां बांध रही हैं, जिससे बाजार में राखियों की मांग और भी बढ़ी है।
इसके अलावा, रक्षाबंधन के अवसर पर ऑनलाइन बाजार में भी राखियों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। कई ज्वेलरी ब्रांड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने खास रक्षाबंधन कलेक्शन लॉन्च किए हैं, जिससे दूर-दराज के ग्राहक भी घर बैठे सुंदर राखियां खरीद पा रहे हैं। इस तरह, आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह की राखियों ने इस साल त्योहार को और भी खास बना दिया है।