जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
04-Aug-2025 07:14 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में राजगीर खेल परिसर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु समीक्षा बैठक की गई। सचिव के द्वारा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के कार्यों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
इस क्रम में उन्होंने क्रिकेट पिच, आउटफिल्ड, पवेलियन ऑडियो-विजुअल प्रणाली, साईट स्क्रीन, स्कोरबोर्ड, शौचालय निर्माण समेत अन्य सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की। एजेंसी के द्वारा अवगत कराया गया कि स्टेडियम में पवेलियन (G+5) का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। फ्रंट गलेजिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया जबकि बैक गलेजिंग का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके अलावा जनरल स्टैंड वेस्ट (G+2), जनरल स्टैंड ईस्ट (G+2) एवं रिवर्स पवेलियन (G+2) का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। क्रिकेट पिच का टॉप ड्रेसिंग किया जा रहा है। मैदान के बाहरी क्षेत्र का विकास और चेनलिंग फेंसिंग का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। शौचालय का कार्य भी पूरा हो गया है।
18 एकड़ भूखण्ड पर निर्माणाधीन राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है, जिसमें 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। सचिव कुमार रवि के द्वारा एजेंसी को जल्द स्टेडियम का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का कार्य समय पर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। अगस्त तक स्टेडियम का पवेलियन और मैदान पूरी तरह से तैयार करने का लक्ष्य है।
बीसीसीआई चीफ क्यूरेटर की देखरेख में ग्राउंड और पिच का काम तेजी से मानकों के अनुसार किया जा रहा है। उनके निरीक्षण के बाद ही स्टेडियम में मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी। बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ये स्टेडियम काफी अहम होगा।
महाराष्ट्र से लाई गई लाल मिट्टी से 6 पिच एवं मोकामा की काली मिट्टी से 7 पिच तैयार की गई है। बारिश के मौसम में मैदान से पानी निकासी हेतु ड्रेनेज प्रणाली विकसित की गई है। पूरे मैदान पर घास लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है और साथ ही घास कटाई का भी कार्य किया जा रहा है।
क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिसमें खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए आरक्षित बैठक व्यवस्था, वीवीआईपी मेहमानों के लिए खास स्टैंड और मीडिया के लिए समर्पित गैलरी शामिल हैं। बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप तैयार यह मैदान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह सक्षम होगा।
भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के द्वारा स्टेडियम के गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु लगातार अनुश्रवण एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के उपरांत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा।