ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर वीआईपी की श्रद्धांजलि सभा, मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार

पटना में फूलन देवी के शहादत दिवस पर वीआईपी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मुकेश सहनी ने महिला शक्ति और सामाजिक न्याय की बात की, तो तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की विफलताओं पर सवाल उठाए।

Bihar

25-Jul-2025 05:02 PM

By First Bihar

PATNA: वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पटना के बापू सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस सभा में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के लोग जुटे। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और वीआईपी के पदाधिकारियों ने वीरांगना फूलन देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे और अपनी बात रखी।


वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वीआईपी का एक-एक कार्यकर्ता पूर्व सांसद फूलन देवी के न्याय के लिए सदैव लड़ाई लड़ता रहा है। जातिवादी पुरुष प्रधान समाज से अन्याय और अत्याचार को उखाड़ फेंकने के लिए वीरांगना फूलन देवी ने डटकर सामना किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना फूलन देवी सांसद बनकर शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, खासकर महिलाओं के हक के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का काम किया।


'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि फूलन देवी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनकी लड़ाई को वीआईपी आगे लेकर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निषाद परिवार में जन्म लेने वाली वीरांगना फूलन देवी ने देश और दुनिया को बताया कि महिला सिर्फ चूड़ी नहीं पहनती है, यदि उनके साथ अन्याय करोगे तो बदला लेना भी जानती है। सामंती विचारधारा के लोगों से उन्होंने बदला लिया। फूलन देवी का जीवन महिलाओं के लिए प्रेरक गाथा है.


मुकेश सहनी ने वीरांगना फूलन देवी को नमन करते हुए कहा कि आज सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर सिर उठाकर जीना है, तो बच्चों को पढ़ाइए और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़िए।उन्होंने वोट के अधिकार की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सभी को यह बड़ी ताकत दी है, लेकिन आज इसे भी खत्म करने की साजिश की जा रही है। अगर बिहार में लालू यादव मुख्यमंत्री नहीं बनते, तो नीचे बैठने वाले लोगों को कुर्सी नसीब नहीं होती। लालू यादव की शक्ति को लेकर हमलोग आगे बढ़ रहे हैं। आज लोग नहीं चाहते हैं कि पिछड़े और गरीब आगे बढ़ें। 


उन्होंने निषाद आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि जब अन्य राज्यों में निषाद को आरक्षण मिल सकता, तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं हो सकता है। निषाद आज केवल मछली मारने वाला नहीं है, बल्कि सत्ता भी चलाना जानता है। उन्होंने हमारे चार विधायक ले लिए, लेकिन अब हम 40 छीनेंगे। यह हमारे सम्मान वापस लेने की लड़ाई है।


मुकेश सहनी ने लोगों से वोट के जरिए सरकार बदलने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब सरकार गरीब की होगी, तो गरीब का काम होगा और सामाजिक न्याय की लड़ाई भी लड़ेंगे। यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो पिछड़ा, निषाद का बेटा नंबर दो की कुर्सी पर होगा। 


इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है और 11 साल से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन बढ़ गया है। बिहार में किसानों की आय कम हो गई है, बिहार सभी क्षेत्रों में पीछे हैं। 


उन्होंने लोगों से 20 साल पुरानी सरकार को बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। उन्होंने लोगों से एक बार मौका मांगते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाएं, जहां बिहार की तरक्की की बात होगी। बिहार अव्वल राज्यों में हो, इसके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास विजन नहीं है, जबकि हमलोगों के पास विजन भी है और रोडमैप भी है।