ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में अपराधियों का तांडव, ट्रांसपोर्टर को दिनदहाड़े मारी गोली Bihar Crime News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में अपराधियों का तांडव, ट्रांसपोर्टर को दिनदहाड़े मारी गोली चर्चित विक्रम गिरी हत्याकांड में दो और अपराधी गिरफ्तार, समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लोको रनिंग स्टाफ का जोरदार प्रदर्शन, तीन सूत्री मांगों को लेकर रेल प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी Bihar Politics: राबड़ी आवास खाली करने पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले JJD चीफ? Bihar Politics: राबड़ी आवास खाली करने पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले JJD चीफ? Bihar Politics: प्रकाश पर्व पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, गुरु के दरबार में मत्था टेका Bihar Politics: प्रकाश पर्व पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, गुरु के दरबार में मत्था टेका जमुई रेलवे स्टेशन पर भटके तीन नाबालिग बच्चे, जीआरपी ने परिजनों से मिलाया Patna Crime News: घर से लेकर सरकारी भवनों तक में करते थे चोरी, पटना पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर चोर

क्रिसमस के दिन घर से निकला युवक पटना से लापता, अनहोनी के डर से सहमे परिजन, पुलिस से लगाई गुहार

लापता मानव के पिता कौशल कुमार सिंह और मां बेबी सिंह ने लोगों से अपील की है कि उनके बेटे के बारे में किसी तरह की जानकारी मिले तो वो कृपया इस मोबाइल नंबर 7079266853, 7070044757 पर सूचित करें।

bihar

27-Dec-2025 02:20 PM

By First Bihar

PATNA: राजधानी पटना से 23 साल का युवक अचानक लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। थक हारकर लापता युवक के पिता ने पटना के खुशरूपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है। जवान बेटे के अचानक गायब होने से परिजन काफी सदमें में हैं और इस कपकपाती ठंड और शीतलहर में दिन-रात उसे ढूंढने में लगे हैं। लापता होने  के बाद से युवक का मोबाइल लगातार ऑफ है। मोबाइल बंद होने की वजह से परिजनों की चिंता और बढ़ गयी है। 


बताया जाता है कि लापता युवक की पहचान पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के नीमतल रोड निवासी कौशल कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र मानव कुमार के रूप में हुई है। जो पटना के राजेन्द्र नगर स्थित रेमंड शो रूम में काम करने के लिए पिछले एक सप्ताह से जा रहा था। मानव 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन भी सुबह साढ़े 9 बजे राजेन्द्र नगर के लिए घर से निकला था। उस वक्त वो कथक रंग का जैकेट, सलेटी रंग का पेंट, टोपी एवं चश्मा पहन रखा था। 25 दिसंबर की शाम से ही उसका दोनों मोबाइल नंबर लगातार ऑफ बता रहा है और तब से वह लापता हो गया है। जो अभी तक घर नहीं लौटा है। 


25 दिसंबर की शाम से ही परिजन उसकी खोजबीन में लगे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। थक हारकर मानव के पिता कौशल कुमार सिंह ने खुशरूपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है, और पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। मानव का मोबाइल नंबर 9608977858, 9113430570 है, जो स्विच ऑफ है। बेटे के घर नहीं लौटने से पूरा परिवार परेशान हैं। परिजनों ने पूरे परिवार और उसके दोस्तों के पास खोजबीन कर चुके हैं लेकिन मानव का कभी पता नहीं चल सका। उसके पिता ने बताया कि मानव का परिवार के किसी भी सदस्यों से वाद-विवाद नहीं हुआ है। 


लापता युवक के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि जिस रेमंड के शो रूम में काम करने की बात बेटा करता था, उसमें जाकर जब पूछताछ की तब वहां के एक स्टाफ ने बताया कि मानव 25 दिसंबर को शो रूम अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। यह बात सुनकर परिजन काफी डरे सहमे हैं और खुशरूपुर थाने की पुलिस से बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं। पिता कौशल कुमार ने लोगों से अपील की है कि उनके बेटे के बारे में किसी तरह की जानकारी मिले तो वो उनके इस मोबाइल नंबर 7079266853, 7070044757 पर सुचित करें। वही गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद खुशरूपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।