1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 27 Dec 2025 06:10:42 PM IST
एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर लोको पायलटों और रनिंग स्टाफ के सदस्यों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
प्रमुख मांगें और क्रू लॉबी का मुद्दा
प्रदर्शन के दौरान संगठन के सदस्यों ने मुख्य रूप से तीन सूत्री मांगों पर जोर दिया। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पूर्व की व्यवस्था को बहाल किया जाए। उन्होंने मांग की कि मुजफ्फरपुर में सोनपुर और समस्तीपुर, दोनों मंडलों की 'क्रू लॉबी' को पहले की तरह संचालित रखा जाए। कर्मचारियों का तर्क है कि दोनों मंडलों की लॉबी रहने से रनिंग स्टाफ को कार्य संपादन में काफी सुविधा होती है और परिचालन में सुगमता बनी रहती है।
विकल्प (ऑप्शन) देने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर–कर्पूरीग्राम सेक्शन के समस्तीपुर मंडल में शामिल किए जाने के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं को भी उठाया। संगठन ने कहा कि इस बदलाव के बाद जिस प्रकार अन्य रेल कर्मचारियों के लिए सोनपुर मंडल में रहने का विकल्प (ऑप्शन) दिया गया था, ठीक उसी तर्ज पर रनिंग स्टाफ के लिए भी तत्काल 'संयुक्त प्रक्रिया आदेश' (JPO) जारी किया जाए। उन्होंने मांग की कि जो कर्मचारी सोनपुर मंडल में रहना चाहते हैं उन्हें वहां का विकल्प दिया जाए और शेष कर्मचारियों को समस्तीपुर मंडल में ही रहने दिया जाए।
प्रशासनिक स्थानांतरण पर रोक की चेतावनी
संगठन के प्रांत सेक्रेटरी बृजम चौधरी ने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि जब तक रेलवे प्रशासन द्वारा JPO जारी नहीं किया जाता, तब तक किसी भी रनिंग स्टाफ का प्रशासनिक स्थानांतरण (Administrative Transfer) नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रेल प्रशासन उनकी इन जायज मांगों पर जल्द विचार नहीं करता है, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी उग्र रूप धारण करेगा। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और रनिंग स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।