जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
17-Aug-2025 08:34 AM
By First Bihar
Road Accident: बिहार की राजधानी पटना से एक के बाद एक तीन दुखद घटनाओं ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पहली घटना पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के नदवां अंडरपास फोरलेन सड़क पर घटी, जहां तेज रफ्तार बाइक और स्कूली बस की टक्कर में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब कुछ किशोर और किशोरियाँ फोरलेन पर बाइक रेसिंग कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन युवक-युवतियाँ तेज रफ्तार में रेस लगा रहे थे। लौटते वक्त अंडरपास के पास डुमरी की ओर से आ रही एक स्कूली बस से एक बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
हादसे में पटना के जहानाबाद रोड, कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय रजनीश कुमार (पिता- धर्मेंद्र प्रसाद) और मसौढ़ी के बलिहारी गांव निवासी 18 वर्षीय जीतू कुमार (पिता- अविनाश कुमार) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बारी बिगहा (कादिरगंज) निवासी 17 वर्षीय अविनाश कुमार (पिता- हुलास प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है। हादसे के बाद दूसरी दो बाइकों पर सवार युवक और दो युवतियाँ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस व बाइक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
घटना की खबर मिलते ही कृष्णापुरी और बलिहारी गांव में मातम पसर गया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई, और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। किशोरों की असमय मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
दूसरी घटना पटना के पाली-अकबरपुर लिंक रोड स्थित तोरनी गांव की है, जहां शुक्रवार देर शाम 56 वर्षीय किशुनदेव बिंद सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। वह शौच के लिए निकले थे और जैसे ही सड़क पार करने लगे, अकबरपुर की ओर से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तीसरी घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट की है, जहां शनिवार को गंगा में स्नान के दौरान तेज धार में बह जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी विजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
इन घटनाओं ने एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, युवाओं में रफ्तार के प्रति जुनून और सुरक्षा उपायों की कमी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है, लेकिन एक के बाद एक हुई इन मौतों ने पूरे पटना और आसपास के इलाकों को शोक में डुबो दिया है।