जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
24-Jul-2025 08:54 PM
By First Bihar
PATNA(Patna Metro): राजधानी पटना के निवासियों को इस बार स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पटना के लोग जिस मेट्रो का सालों से इंतजार कर रहे थे, उसका पहला चरण 15 अगस्त 2025 से शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी हैं और निर्माण एजेंसियाँ दिन-रात दो शिफ्टों में काम कर रही हैं. मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा होने वाला है.
6.2 किमी लंबे कॉरिडोर पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा
पटना मेट्रो के पहले प्राथमिक कॉरिडोर के तहत मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.2 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस खंड में कुल पांच स्टेशन हैं:
1. मलाही पकड़ी
2. खेमनीचक
3. भूतनाथ
4. जीरो माइल
5. न्यू आईएसबीटी
प्रारंभ में चार स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। खेमनीचक स्टेशन पर कार्य अभी अधूरा है, इसलिए इसे पहले चरण की सेवा से बाहर रखा गया है.
स्टेशनों पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित किराया वसूली मशीन (Automated Fare Collection System), प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित एस्केलेटर और प्रवेश-निकास द्वार प्रणाली स्थापित की जा रही है. इन सभी उपकरणों की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.
सख्ती से अपनाए जा रहे सुरक्षा मानक
बिहार सरकार ने कहा है कि पटना मेट्रो परियोजना में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है. निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्य अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप हों. मेट्रो डिपो में भी वॉशिंग यार्ड, पिट मेंटेनेंस सेक्शन, कंट्रोल रूम, पावर सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट जैसे ढांचों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.
पटना पहुंच चुकी है तीन कोच की मेट्रो रैक
मेट्रो संचालन के लिए तीन बोगियों वाली एक ट्रेन रैक हाल ही में पुणे से पटना पहुंच चुकी है. अब इसका परीक्षण (ट्रायल रन) जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए भी ज़रूरी तकनीकी तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं.
रोजगार के नए अवसरों का रास्ता खुलेगा
मेट्रो सेवा के शुरू होने से पटना में न सिर्फ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा, बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. विभिन्न तकनीकी, प्रशासनिक और संचालन से जुड़ी भूमिकाओं में युवाओं को प्रशिक्षित कर नियोजित किया जाएगा.
शहर का होगा विकास
पटना मेट्रो न सिर्फ शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेगा, बल्कि यह शहर के संतुलित और तेज विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. मेट्रो से आम नागरिकों की यात्रा सुरक्षित, तेज और आरामदायक होगी, जिससे कामकाजी आबादी को बड़ी राहत मिलेगी.