ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

पटना जंक्शन का हीरो 'धर्मा कुली' गिरफ्तार, महिला दारोगा को धमकाने का आरोप

आतंकी पकड़ने वाले चर्चित कुली धर्मा को महिला आरपीएफ एसआई को धमकाने के आरोप में जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पहले भी विवादों में रहा है।

Bihar

03-Aug-2025 09:13 PM

By First Bihar

PATNA:पटना जंक्शन ब्लास्ट मामले में चश्मदीद गवाह रहे और आतंकी को पकड़ने वाले चर्चित कुली धर्मनाथ उर्फ धर्मा कुली को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर को धमकाने और बदसलूकी करने के आरोप में जीआरपी ने अरेस्ट कर जेल भेजा है।


क्या है मामला?

धर्मा कुली का भतीजा रूपेश कुमार शुक्रवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में आरपीएफ की महिला सब-इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने उसे पकड़ लिया और ₹1,000 का जुर्माना लगाया। इससे नाराज़ होकर धर्मा कुली स्टेशन पर पहुंचा और एसआई से कहा था कि “भतीजे का फाइन कर अच्छा नहीं किया…छोड़ेंगे नहीं, उठवा लेंगे।”


इस धमकी और बदसलूकी की शिकायत दारोगा खुशबू ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद शनिवार रात को धर्मा को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उसपर धमकी और अभद्र व्यवहार की धाराएं लगाई गई हैं और रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।


कौन है धर्मा कुली?

धर्मा को पटना जंक्शन पर लोग हीरो कहते हैं। धर्मनाथ उर्फ धर्मा पटना जंक्शन का कुली है जो 27 अक्टूबर 2013 के गांधी मैदान ब्लास्ट के समय चर्चा में आया था। तब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बम विस्फोट हुआ था। इससे ठीक पहले पटना जंक्शन के शौचालय में भी धमाका हुआ था, जहां से भाग रहे एक आतंकी को धर्मा ने पकड़ लिया था। इस साहसिक कार्य के कारण एनआईए ने उसे गवाह बनाया और प्रशासन ने उसकी सुरक्षा में दो सशस्त्र बॉडीगार्ड तैनात कर दिए। धर्मा कुली अक्सर बॉडीगार्ड के साथ यात्रियों का सामान ढोते हुए देखा जाता रहा है। 


पहले भी विवादों में रहा है धर्मा

यह पहली बार नहीं है जब धर्मा किसी विवाद में आया हो। करीब दो महीने पहले भी उसपर एक यात्री के साथ मारपीट और रंगदारी का आरोप लग चुका है। इस मामले में भी रेल थाने में एफआईआर दर्ज है।