ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट बरामद Bihar Crime: 15 हजार घूस मांगने वाला दारोगा सस्पेंड, बेतिया एसपी ने की कार्रवाई नवादा में मॉब लिंचिंग का मामला: भीड़ ने 2 युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar cabinet expansion: भाजपा कोटे से घोषित 2 और अघोषित 1 उप मुख्यमंत्री ! विभागों के बंटवारे के बाद शुरू हुई चर्चा, BJP के वरिष्ठतम MLA के साथ भी हो गया 'खेला' पूर्व मुख्य सचिव एल. खियांग्ते बने JPSC के नए अध्यक्ष, राजभवन ने जारी की अधिसूचना Bihar cabinet expansion: नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के बीच 'विभाग' का हुआ बंटवारा, जानें किन्हें कौन सा विभाग मिला... Bihar Politics: अब BJP-JDU नेताओं की खुलने वाली है किस्मत...सैकड़ों लोगों को मिलने जा रहा बड़ा पद, जल्द ही जारी होगी अधिसूचना पटना में चाकू गोदकर महिला की हत्या, स्कूल के समीप लाश मिलने से हड़कंप BIHAR NEWS : दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद बड़ा मसला हुआ हल, इन दिन होगी BJP की महत्वपूर्ण बैठक ROAD ACCIDENT: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत..कई घायल, सभी गुप्ता धाम से मुंडन संस्कार करा लौट रहे घर..

Bihar Land Survey: बिहार में ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड में गड़बड़ी! कई रैयतों के दस्तावेज गायब?

बिहार में ऑनलाइन जमाबंदी पंजी में कई रैयतों की जमीन का विवरण नहीं दिख रहा, जिससे लोगों को अंचल कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 15 मार्च 2025 तक डिजिटाइजेशन का लक्ष्य है, पर काम अधूरा है।

bihar land survey

27-Feb-2025 12:49 PM

बिहार में ऑनलाइन जमाबंदी रजिस्टर (रजिस्टर-2) को डिजिटल करने का काम अभी भी अधूरा है। राज्य के कई मौजा में बड़ी संख्या में रैयतों की जमीन का ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। इस कारण लोग अपनी जमीन की जानकारी लेने और जमाबंदी रजिस्टर की पुष्टि के लिए अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।


सरकार ने दावा किया था कि ऑनलाइन जमाबंदी व्यवस्था से रैयतों को घर बैठे जमीन की जानकारी मिल जाएगी। लेकिन जब लोग पोर्टल पर अपनी जमीन का ब्योरा खोजते हैं तो उनका रिकॉर्ड गायब मिलता है। ऐसे में उन्हें मजबूरन अंचल कार्यालय जाना पड़ता है। लेकिन वहां भी समाधान मिलने की बजाय टालमटोल ही होता है। अधिकारी कहते हैं कि "सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, आपको यहां आने की जरूरत नहीं है।" लेकिन जब लोग बताते हैं कि उनकी जमीन का ब्योरा ऑनलाइन नहीं दिख रहा है तो उन्हें यही जवाब मिलता है कि "कुछ दिनों में दिखने लगेगा।"


पहले जब ऑनलाइन जमाबंदी व्यवस्था ठीक से काम कर रही थी, तो पुराने जमीन मालिकों के वंशजों को अपनी पुश्तैनी जमीन का रिकॉर्ड ढूंढने में आसानी होती थी। इसके अलावा, जो लोग अपने गांव या शहर से दूर रहते थे, वे भी अपने कागजात ऑनलाइन देख सकते थे। लेकिन अब अधूरे डिजिटलीकरण के कारण लोग फिर से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी मौजा की जमाबंदी को पूरी तरह से डिजिटल करने और गलत दर्ज विवरण को सही करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसकी डेडलाइन 15 मार्च, 2025 तय की गई है। लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन तय समय में यह काम पूरा कर पाएगा? क्योंकि अभी तक हजारों रैयतों का रिकॉर्ड अधूरा है और कई मामलों में गलत जानकारी दर्ज है।


राजस्व विभाग ने अपने-अपने क्षेत्र के सभी मौजा के अभिलेखों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी हल्का कर्मचारियों को दी है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह काम सुचारू रूप से हो रहा है? कई मामलों में गलत अभिलेख दर्ज होने के बाद भी सुधार नहीं किया गया है। लोगों को अपनी जमीन के मूल दस्तावेज लेकर भी कई बार अधिकारियों के पास जाना पड़ रहा है।


रैयतों की 5 बड़ी समस्याएं


ऑनलाइन पोर्टल पर जमीन का ब्योरा उपलब्ध नहीं है

अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं

गलत जानकारी दर्ज होने से विवाद बढ़ रहे हैं

डिजिटलीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है

रैयतों को अपनी ही जमीन की पुष्टि के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है